अब बहरीन-इजरायल शांति समझौते पर भड़का ईरान, बताया- शर्मनाक और घृणित कदम

अब बहरीन-इजरायल शांति समझौते पर भड़का ईरान, बताया- शर्मनाक और घृणित कदम
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

तेहरान
ईरान ने अब इजरायल के साथ शांति समझौता करने के लिए बहरीन की निंदा की है। ईरानी विदेश मंत्रालय ने इस समझौते की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि यह खाड़ी अरब देश का शर्मनाक और घृणित कदम है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रावार को कहा था कि यूएई के बाद अब बहरीन इजरायल के साथ शांति समझौता करने जा रहा है।

ईरान ने फिर फलस्तीन का राग अलापा
ईरान के विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि बहरीन के इजरायल के साथ संबंध सामान्य होना फलस्तीन के दबे और वंचित लोगों की इतिहास की स्मृति में बना रहेगा। ईरान की रिवॉल्यूशनरी गार्ड ने भी बहरीन के कदम की निंदा की और इसे फलस्तीन की जनता के साथ विश्वासघात बताया।

ट्रंप ने की बहरीन के साथ डील की घोषणा की
ट्रंप ने शुक्रवार को घोषणा की कि उन्‍होंने इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्‍याहू और बहरीन के शाह हमद बिन अल खलीफा के साथ बात की है। इस बातचीत के बाद तीनों नेताओं ने एक 6 पैराग्राफ का संयुक्‍त बयान जारी किया है जिसमें इस डील का ऐलान किया गया।

अगले सप्ताह यूएई और इजरायल के बीच डील होगी साइन
बहरीन-इजरायल डील के बाद अमेरिकी राष्‍ट्रपति ने ट्वीट किया कि आज एक और ऐतिहासिक सफलता। अब जब कई देश इजराइल के साथ संबंधों को सामान्य कर रहे हैं, हमें भरोसा है कि क्षेत्र और अधिक स्थिर, सुरक्षित एवं समृद्ध होगा। ट्रंप एक सप्‍ताह बाद ही वाइट हाउस में यूएई और इजरायल के बीच डील को लेकर एक समारोह का आयोजन करने जा रहे हैं। बहरीन के विदेश मंत्री भी इस ऐतिहासिक समारोह में मौजूद रहेंगे।

यूएई की भी आलोचना कर चुका है ईरान
ईरान के विदेश मंत्रालय ने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) और इजरायल के बीच पूर्ण राजनयिक संबंध स्थापित करने के लिए हुए ऐतिहासिक समझौते की कड़ी निंदा की थी। ईरान ने इस डील को सभी मुसलमानों के पीठ में छुरा घोंपना करार दिया था। ईरानी मंत्रालय की ओर से जारी बयान में ईरान ने दोनों देशों के बीच संबंधों को सामान्य करने को खतरनाक और ‘शर्मनाक’ कदम बताया है।

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

WatchNews 24x7

Leave a Reply

Your email address will not be published.