वुहान से कोरोना का दाग छुड़ाने में जुटा चीन, ब्रांडिंग से चमका रहा शहर की छवि

वुहान से कोरोना का दाग छुड़ाने में जुटा चीन, ब्रांडिंग से चमका रहा शहर की छवि
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

पेइचिंग
वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की जन्मस्थली रहे शहर को लेकर चीन फिर प्रोपेगेंडा फैलाने की कोशिश कर रहा है। चीन की सभी एजेंसिंया इस शहर को लेकर बनी नकारात्मक धारणाओं को तोड़ने के लिए जमकर प्रचार कर रही हैं। चीन की कोशिश है कि इस शहर से पैदा हुए वायरस को लेकर उसकी छवि को जो नुकसान पहुंचा है उसे कैसे भी ठीक किया जाए। चीन के विदेश मंत्री ने 28 अगस्त को यूरोप यात्रा के दौरान वुहान का गुणगान किया था।

स्कूलों को खोलकर कर रहा वैश्विक प्रचार
चीनी अधिकारी और सरकार समर्थित मीडिया प्राइवेट पीआर फर्म्स के साथ मिलकर शहर की छवि को सुधारने की कोशिश कर रही हैं। इसमें कोरोना वायरस से जूझ रहे अमेरिका की आलोचना की जाती है जबकि चीन के इस घातक वायरस पर नियंत्रण पाने के तरीकों की तारीफ की जा रही है। पिछले हफ्ते जब यहां स्कूलों को खोला गया तो उसका भी जमकर प्रचार प्रसार किया गया।

चीनी अधिकारी का दावा- वुहान में मास्क की जरुरत नहीं
चीनी अधिकारी लिन सोंगटियान ने दावा किया कि इस समय दुनिया में कुछ ही शहर ऐसे हैं जहां आप बिना मास्क के घूम सकते हैं। इसमें वुहान शामिल हैं। आप यहां भीड़ भी जुटा सकते हैं। यह वायरस पर वुहान की विजय की गवाही देता है और शहर में व्यापार भी वापस पटरी पर आ गया है।

म्यूजिक फेस्ट का आयोजन करा रही सरकार
पिछले हफ्ते चीनी सरकार ने नोकिया, पैनासोनिक और डोव जैसी दर्जनों कंपनियों के उच्चअधिकारियों को वुहान की सैर भी करवाई। इसे लेकर एक एडिटेड वीडियो भी जारी किया गया था। चीनी सरकार इस शहर में शानदार म्यूजिक फेस्टिवल का आयोजन भी करा रही है। जिसमें लोग भी बढ़ चढ़कर भागीदारी कर रहे हैं। इस शहर में नाइट क्लबों को भी खोल दिया गया है।

चीन ने वुहान में पर्यटन को किया फ्री
चीनी सरकार ने वुहान की छवि को सुधारने के लिए 7 अगस्त से सभी पर्यटन स्थलों को फ्री कर दिया है। चाइना रेडियो इंटरनेशनल के अनुसार, वुहान में 2009 की तुलना में पर्यटकों की संख्या 34 फीसदी बढ़ी है। हालांकि यह डेटा जारी नहीं किया गया है कि 2019 की तुलना में यह वृद्धि कितनी रही है। कोरोना के कारण 2020 की शुरुआत में ही वुहान के सभी पर्यटक स्थलों को बंद कर दिया गया था।

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

WatchNews 24x7

Leave a Reply

Your email address will not be published.