राम जन्म भूमि के शिलान्यास के अवसर पर कांग्रेस भवन में आतिशबाजी कर मिठाईयां बांटी गयी – गिरीश दुबे
रायपुर : राम जन्म भूमि के शिलन्यास के अवसर पर शहर जिला कंाग्रेस कमेटी द्वारा कांग्रेस भवन गांधी मैदान में शहर अध्यक्ष गिरीश दुबे के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजियां कर मिठाई बांटी।
शहर प्रवक्ता बंशी कन्नौजे ने कहां कि आज सनातन धर्म के लिए गौरव का दिन है। भारत के पुर्व प्रधानमंत्री स्वः राजीव गांधी ने जो सपना देखा था, वो आज पुरा होता हुआ नजर आ रहा है।
इस अवसर पर ब्लाक अध्यक्ष सुनिता शर्मा, पार्षद कामरान अंसारी, राजु नायक, जी श्रीनिवास, सुयश शर्मा, गौतम यादव, विशाल रजाणी, भुपत महोबिया, जावेद दद्दा, सुजित चैहान, ईमान खान, अभिषेक अवधियां, सहित कार्यकर्ता उपस्थित थें।