बेरूत पोर्ट पर विशाल क्रेटर, जमीन ही जमींदोज!
लेबनान की राजधानी बेरूत में हुए भयानक विस्फोट से किस हद तक तबाही मची है, यह धीरे-धीरे सामने आ रहा है। सामने आ रहीं तस्वीरों में पता चल रहा है कि हजारों लोगों को घायल करने वाले और 100 से ज्यादा लोगों की जान लेने वाले धमाके ने आखिर कितना नुकसान किया है। Planet Labs Inc से CNN को मिलीं सैटलाइट तस्वीरों में देखा जा सकता है कि बंदरगाह पर कितनी भयानक तबाही मची है। धमाके से पहले और बाद की तस्वीरों में साफ पता चल रहा है कि कैसे पूरी-पूरी इमारतें गायब हो गई हैं। यहां तक कि पोर्ट का एक विशाल हिस्सा न सिर्फ जमींदोज हो गया है बल्कि वहां पानी दिखाई दे रहा है।