ओली-प्रचंड की बैठक बेनतीजा, तनाव जारी
नेपाल के प्रधानमंत्री और सत्तारूढ़ नेपाली कम्युनिस्ट पार्टी के अध्यक्ष पुष्प कमल दहल के बीच रविवार को हुई तीन घंटे की मैराथन बैठक फिर बिना किसी नतीजे के खत्म हो गई। इस दौरान दोनों नेताओं ने आपसी मतभेद को सुलझाने के लिए सोमवार को फिर मिलने की हामी भरी है।
दोनों नेताओं में सहमति बनना बाकी
नेपाली मीडिया के अनुसार, प्रधानमंत्री ओली के प्रेस सलाहकार सूर्या थापा ने कहा कि दोनों नेताओं के बीच सकारात्मक बातचीत हुई। इसे लेकर चर्चा हुई कि पार्टी के सचिवालय, स्थाई समिति या केन्द्रीय समिति की बैठक बुलायी जाए। बैठक में पार्टी की आमसभा बुलाने को लेकर भी चर्चा हुई। हालांकि दोनों नेताओं में अभी सहमति बननी बाकी है।
पार्टी की स्थायी समिति की बैठक फिलहाल नहीं
नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी (एनसीपी) के दो शीर्ष नेताओं के बीच यह बैठक प्रधानमंत्री ओली द्वारा 28 जुलाई को होने वाली पार्टी की स्थायी समिति की बैठक स्थगित किए जाने के छह दिन बाद हुई है। पार्टी की स्थायी समिति की बैठक को लेकर अब भी अनिश्चितता है क्योंकि दोनों शीर्ष नेताओं के बीच मतभेद सुलझ नहीं पाया है।
ओली और प्रचंड के करीबी भी बैठक में शामिल
रविवार को हुई बैठक में प्रधानमंत्री ओली के साथ उनके करीबी सुभाष नेमबांग भी आए थे। गौरतलब है कि नेमबांग ओली और प्रचंड के बीच मतभेदों को सुलझाने में मध्यस्थ का काम कर रहे हैं। वहीं प्रचंड के साथ पार्टी के वरिष्ठ नेता झाला नाथ खनल भी थे।
देश-दुनिया और आपके शहर की हर खबर अब Telegram पर भी। हमसे जुड़ने के लिए और पाते रहें हर जरूरी अपडेट।