लगभग 50 हजार रूपए के सागौन लट्ठे और चिरान जप्त : हरे बांस के 110 किलोग्राम करील भी जप्त

लगभग 50 हजार रूपए के सागौन लट्ठे और चिरान जप्त : हरे बांस के 110 किलोग्राम करील भी जप्त
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

रायपुर : वन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर के निर्देशानुसार वन विभाग द्वारा वनों की सुरक्षा के लिए सघन अभियान निरंतर जारी है। इस कड़ी में आज वन परिक्षेत्र महासमुंद के अंतर्गत ग्राम छिंदौली में एक व्यक्ति के घर से सागौन के 6 नग लट्ठे तथा 5 नग चिरान और एक नग हाथ आरा फ्रेम सहित जप्त किया गया। इनका अनुमानित मूल्य लगभग 50 हजार रूपए आंका गया है। मुख्य वन संरक्षक रायपुर श्री जे.आर. नायक ने बताया कि उक्त कार्रवाई वन विभाग द्वारा गठित टीम द्वारा आज की गई। इसमें आरोपी व्यक्ति के खिलाफ अपराध दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। इसी तरह आज वन विभाग के ही उड़नदस्ता दल द्वारा छापामार कार्रवाई में वन परिक्षेत्र बिलासपुर के अंतर्गत एक क्विंटल 10 किलो हरे बांस का करील भी जप्त किया गया है। दल द्वारा अभियान के तहत बिलासपुर शहर के नेहरू चौक से मुंगेली नाका चौक तक गश्त लगाकर उक्त कार्रवाई की गई।

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

watchm7j

Leave a Reply

Your email address will not be published.