कोरोना रोकने में मोदी सरकार विफल : धनंजय सिंह ठाकुर

कोरोना रोकने में मोदी सरकार विफल : धनंजय सिंह ठाकुर
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

रायपुर: प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह सांसद सुनील सोनी और भाजपा नेताओं का हाथ जोड़कर विनती करने का समय बीत चुका है अब इनके पास मोदी सरकार से महामारी रोकथाम में हुई बड़ी लापरवाही की जिम्मेदारी लेते हुए प्रायश्चित करने का वक़्त शेष है। भाजपा की सूट बूट की केंद्र सरकार ने नोटबन्दी की तरह अचानक देशभर में लॉकडाउन कर दी।ट्रेन बस बन्द कर दिया गया जो जहाँ है वही पर रहने का फरमान जारी कर दिया उस दौरान मोदी भाजपा सरकार से छत्तीसगढ़ के प्रवासी श्रमिक,पढ़ाई करने गये छात्र,हाथ जोड़कर सकुशल घर वापसी के लिए विनती कर रहे थे उस दौरान सांसद सुनील सोनी मौन क्यो थे? लॉक डाऊन वन में ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल श्रमिकों के सकुशल घर वापसी के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने की गुजारिश कर रहे थे उस दौरान सांसद सुनील सोनी कहां थे?

घर वापसी के प्रयास में प्रवासी मजदूर परिवार सहित मासूम बच्चों को गोद में उठाकर भूखे प्यासे नंगे पांव सड़कों पर भटक रहे थे घर वापसी के प्रयास में दुर्घटनाओं के शिकार हो रहे थे उस दौरान सांसद सुनील सोनी और भाजपा के नेता कहां थे? रायपुर लोकसभा क्षेत्र के मजदूर छात्र किसान हाथ जोड़कर विनती कर सांसद निधि से मदद मांग रहे थे उस वक्त सुनील सोनी कहा थे?

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी जी ने कोरोना संकट को भांपते हुए मोदी भाजपा सरकार को आगाह किया।विपक्षी नेताओं की सलाह को नजर अंदाज कर मोदी भाजपा सरकार ने बडी लापरवाही की मनमानी की हठधर्मिता दिखाई जिसका दुष्परिणाम है आज भारत विश्व मे कोरोना महामारी प्रभावित देशों की सूची में तीसरे स्थान पर है भारत मे 15 लाख के करीब कोरोना संक्रमित पाये गये है 33 हजार से अधिक लोगो की आसमयिक मौत महामारी के कारण हुई है।20 करोड़ से अधिक की अर्थव्यवस्था तबाह हो गई है,15 लाख करोड़ का पर्यटन उद्योग बर्बाद हो गया।महंगाई चरम सीमा पर है।दाल सब्जी खाद्य सामग्री के दाम में बेतहाशा वृद्धि हो रही है।स्कूल कालेज बन्द है उच्च शिक्षा ले रहे छात्रों का भविष्य अंधकार मय है परीक्षा नही दे पा रहे है।लोग परिवार के साथ सुख दुख में खड़े नही हो पा रहे है।आम जनता रोजी रोजगार के गम्भीर संकट से गुजर रही है।कोरोना महामारी संकट कैसे टलेगा ये चिंता का विषय है।मोदी भाजपा की सरकार ने मोदी के सम्मान में अमेरिका में आयोजित हाउ दी मोदी कार्यक्रम का कर्ज उतारने गुजरात के अहमदाबाद में ट्रम के स्वागत में नमस्ते ट्रंप में50 लाख लोगों की भीड़ इकठ्टा करने और मध्य प्रदेश के लोकतांत्रिक तरीकों से चुनी गई सरकार को अस्थिर करने के लिए मोदी भाजपा ने कोरेना महामारी को हल्के में लिया सही समय पर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा को सील किया जाता,विदेश से आने वालों की सही टेस्टिंग होती कोरोना देश के कोने-कोने तक नही पहुँचता।

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार सही समय पर महामारी रोकने कठोर नीतिगत निर्णय किये, स्कूल कॉलेज बंद किए प्रवासी मजदूरों की घर वापसी का प्रबंध कवारेन्टीन की व्यवस्था किए जिस का ही परिणाम है कि कोरोना महामारी नियंत्रित करने में छत्तीसगढ़ भाजपा शासित राज्यों से बेहतर स्थिति में है। भाजपा सांसद सुनील सोनी मोदी सरकार के कोरेना महामारी नियंत्रित करने में हुई गलतियों को पर्दा करने के लिए एवं आपदा में राजनीतिक अवसर तलाशने तथ्य मनगढ़ंत बयान बाजी कर रहे। भाजपा नेताओं के लिए ये समय हाथ जोड़कर विनती करने का नही बल्कि प्रायश्चित करने का समय है।

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

watchm7j

Leave a Reply

Your email address will not be published.