पाक की नई चाल, लद्दाख के पास भेजा फाइटर
भारत के खिलाफ अपनी युद्धक तैयारियों को मजबूती देने के लिए पाकिस्तान ने पर जेएफ-17 फाइटर जेट को तैनात किया है। इतना ही नहीं, पाकिस्तान ने एलओसी के पास स्थित अपने चार एयरबेसों को भी हाईअलर्ट पर रखा है। लद्दाख के बेहद नजदीक इस एयरबेस का उपयोग पाकिस्तान के साथ चीनी एयरफोर्स भी करती है। ऐसे में भारत के लिए चीन के साथ ही पाकिस्तान के मोर्चे पर भी चिंता बढ़ गई है।
पाकिस्तानी एयरफोर्स चीफ पहुंचे स्कर्दू
शनिवार को पाकिस्तानी मीडिया में एक विडियो जारी किया गया है, जिसमें पाकिस्तानी एयरफोर्स चीफ मुजाहिद अनवर खान इस एयरबेस का दौरा कर ऑपरेशन तैयारियों का जायजा लेते दिखाई दे रहे हैं। ऐसी भी रिपोर्ट है कि पाकिस्तान इस इलाके में हाई एल्टीट्यूड एयर कॉम्बेट एक्सरसाइज कर रहा है। ऐसे में उसने बड़ी संख्या में फाइटर जेट और एयरफोर्स कर्मचारियों को यहां तैनात किया है।
रणनीतिक रूप से अहम है स्कर्दू एयरपोर्ट
रणनीतिक रूप से पीओके के स्कर्दू में स्थित के इस एयरपोर्ट का बड़ा महत्व है। यहां से श्रीनगर और लेह की दूरी मात्र 200 किलोमीटर है। यहां से उड़ान भरने के बाद पाकिस्तानी लड़ाकू विमान मुश्किल से 5 मिनट में भारतीय वायुसीमा में प्रवेश कर सकते हैं। हालांकि सीमा पर तैनात भारतीय एयर डिफेंस को वे भेद नहीं सकते।
फ्यूल स्टेशन और हथियार डिपो भी बनाया
स्कर्दू के इस नए एयरपोर्ट पर अंडरग्राउंड फ्यूल स्टेशन और हथियार डिपो का भी निर्माण किया गया है। पाकिस्तान यहां से चीन-पाक इकोनॉमिक कॉरिडोर की भी निगरानी करना चाहता है। बता दें कि स्कार्दू में पाकिस्तान का सिविल एयरपोर्ट पहले से ही मौजूद है।
चीनी विमानों के तैनाती की आशंका
यह भी आशंका जताई जा रही है कि सीपीईसी की सुरक्षा के लिए पीओके में स्थित इस एयरबेस का इस्तेमाल चीनी वायुसेना भी कर सकती है। इससे भारत की सुरक्षा संबंधी चिंता भी बढ़ेगी। हालांकि, पाक की हर एक चाल पर भारतीय खुफिया एजेंसिया कड़ी नजर बनाए हुए हैं।