WW2, कोरोना के हीरो, लव स्टोरी भी बेमिसाल!
ब्रिटेन जब कोरोना वायरस की महामारी से जूझ रहा है, 100 साल के रिटायर्ड कर्नल Tim Moore नैशनल हीरो बनकर सामने आए। उन्होंने NHS (नैशनल हेल्थ सर्विस) के लिए 33 मिलियन पाउंड का फंड जुटाया। इस अचीवमेंट के लिए उन्हें देश का सबसे बड़ा सम्मान नाइटहुड शुक्रवार को दिया गया। इस दौरान उनके जज्बे और जिंदादिली के लोग कायल हो गए। यही नहीं, उनकी वर्ल्ड वॉर 2 के हीरो रह चुके Sir Moore की लव स्टोरी भी सबके दिल पिघला रही है। उनकी और उनकी पत्नी पामेला की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी शेयर की जाती हैं। यहां देखें, कैसी थी दोनों की लव स्टोरी…
कर्नल Moore ने अपनी उम्र का ख्याल किए बिना अपने गार्डन के अनगिनत चक्कर लगाए। यह एक फंडरेजर कैंपेन थे जिसकी मदद से वह 33 मिलियन पाउंड जुटाने में सफल रहे। इसके लिए न सिर्फ वह नैशनल हीरो बन गए बल्कि महारानी से सम्मान भी मिला। वेस्ट यॉर्कशायर में पैदा हुए कर्नल Moore सिविल इंजिनियर थे जब दूसरे विश्व युद्ध के दौरान वह सेना में भर्ती हुए। सेना में रहते हुए उन्होंने कई कठिन मिशन में हिस्सा लिया और अक्टूबर 1941 में उनकी पोस्टिंग भारत में भी हुई थी। सेना छोड़ने के बाद उन्होंने सेल्समैन के तौर पर काम करना शुरू किया। अब तक उनका प्यार पर से भरोसा उठ चुका था।
कर्नल की उम्र 50 पार हो चुकी थी और वह प्यार की उम्मीद खो चुके थे। हालांकि, इसके बाद उनकी जिंदगी में ऐसा प्यार आने वाला था जो किस्मत वालों को मिलता है। वह Gravesend में काम के दौरान ऑफिस मैनेजर पामेला से मिले। पामेला उस वक्त 35 साल की थीं। टॉम उस वक्त को याद करते हुए कहते हैं, ‘Gravesend की ऑफिस मैनेजर काफी अकर्षक महिला थीं। वह मुझे बहुत सुंदर लगती थीं, किसी मॉडल की तरह। मुझे बहुत सी ट्रिप्स पर जाना होता था और ऑफिस मैनेजर के लिए मेरा आकर्षण मजबूत होता चला या और मैंने उनसे शादी कर ली।’
करीब 20 साल पहले पामेला की तबीयत खराब रहने लगी और Tom ने दो साल तक उनकी हर पल खूब सेवा की। उनकी तबीयत ज्यादा खराब हुई तो पामेला को मेडिकल केयर के लिए केयर होम में शिफ्ट किया गया। यहां भी Tom उनका पूरा ख्याल रखते रहे। वह हर रोज पामेला से मिलने जाते थे और अपने हाथ से खाना खिलाते थे और घंटों उनके पास बैठे रहते थे। करीब 14 साल पहले पामेला चल बसीं। Tom बताते हैं कि उनका शादीशुदा जीवन बहुत खुशी भरा था और दोनों छोटी-छोटी चीजें पसंद करते थे। वह हंसते हुए याद करते हैं, ‘पामेला को Marks & Spencer से ज्यादा कोई ट्रिप अच्छ नहीं लगती थी। वह उसकी सबसे पसंदीदा आउटिंग थी।’ दोनों की दो बेटियां हैना और लूसी हुईं। Tom अब हैना और उनके परिवार के साथ रहते हैं।