फॉरेन पॉलिसी में हम भारत से कामयाब: पाक
के प्रधानमंत्री अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए अब अवाम से सीधा सफेद झूठ बोल रहे हैं। इमरान के ऑफिस ने एक बयान में कहा कि भारत हमें वैश्विक लेबल पर आइसोलेट करने की कोशिश कर रहा था लेकिन वह कामयाब नहीं हो पाया। हमारी फॉरेन पालिसी की सफलता के कारण अमेरिका समेत खाड़ी देशों से पाकिस्तान के रिश्ते मजबूत हुए हैं।
इमरान खान को बताया दुनिया का सबसे प्रसिद्ध राजनेता
इतना ही नहीं, पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के ऑफिस ने झूठ बोलने की हदे पार करते हुए कहा कि फॉरेन पालिसी की सफलता के कारण ही इमरान खान दुनिया के सबसे प्रसिद्ध नेताओं में शुमार हैं। जबकि हालात यह है कि अमेरिका पहुंचने पर उनके अगवानी के लिए कोई नेता नहीं पहुंचा था। उन्हें होटल तक का सफर भी मेट्रो में सवार होकर करना पड़ा था।
पाक बोला- भारत नहीं कर पाया हमें अलग-थलग
पाकिस्तानी पीएमओ ने आरोप लगाया कि भारत ने हमें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हर जगह अलग थलग करने की कोशिश की। लेकिन, वे इसमें कामयाब नहीं हो सके। आज पाकिस्तान के रिश्ते हर देश के साथ पहले से ज्यादा मजबूत हैं। हकीकत यह है कि वैश्विक स्तर पर पाकिस्तान के साथ चीन और तुर्की के अलावा कोई भी देश खड़ा नहीं है। जिस मलेशिया के दम पर वह भारत से बदला लेने की कोशिश कर रहा था। वहां सत्ता परिवर्तन के बाद पाकिस्तान किनारे हो गया है।
पाकिस्तान और यूएई के रिश्तों को बताया आदर्श
पीएमओ ने कहा कि पाकिस्तान और यूनाइटेड अरब अमीरात के बीच संबंध इस समय आदर्श स्थिति में है। दोनों नेताओं ने कई मौकों पर एक दूसरे की तारीफ की है। जबकि हकीकत यह है कि कुछ दिन पहले ही यूएई ने 150 से ज्यादा पाकिस्तानी नागरिकों को वापस डिपोर्ट किया था। इतना ही नहीं, उसने पाकिस्तानी सरकारी एयरलाइंस पीआईए के फ्लाइट पर भी रोक लगा रखी है।
पाकिस्तान के साथ केवल चीन और तुर्की
सही बात यह है कि वैश्विक स्तर पर अगल-थलग पर चुके पाकिस्तान के साथ इस समय केवल चीन और तुर्की ही साथ हैं। चीन इसलिए पाकिस्तान का साथ दे रहा है क्योंकि उसने सीपीईसी के जरिए अरबों का निवेश किया है। जबकि उसे भारत को घेरने के लिए भी पाकिस्तान की जरूरत है। वहीं तुर्की के राष्ट्रपति रेचप तैय्यब एर्दोगन कट्टर इस्लामिक मान्यताओं के कारण पाकिस्तान के हमसफर बने बैठे हैं।