हाफिज पर फिर झूठ बोल रहा है पाकिस्तान?

हाफिज पर फिर झूठ बोल रहा है पाकिस्तान?
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

इस्लामाबाद
ने दावा किया है कि उसने वैश्विक आतंकी और मुंबई हमले के मास्टरमांइड हाफिज मोहम्मद सईद के बैंक खातों पर लगी रोक को नहीं हटाया है। ने कहा कि जमात उद दावा प्रमुख के खातों पर रोक हटाने को लेकर प्रसारित खबरें तथ्यात्मक रूप से गलत और भ्रामक हैं। रविवार को ऐसी रिपोर्ट आई थी कि पाकिस्तान सरकार ने और उसके चार अन्य सहयोगियों के बैंक खातों पर लगी रोक को हटा लिया है।

अमेरिका ने 1 करोड़ डॉलर का रखा है इनाम
संयुक्त राष्ट्र ने हाफिज सईद को वैश्विक आतंकवादी घोषित कर रखा है और अमेरिका ने उस पर एक करोड़ अमेरिकी डॉलर का इनाम रखा है। उसे पिछले साल 17 जुलाई को आतंकी वित्त पोषण के मामलों में गिरफ्तार किया गया था। आतंकी वित्त पोषण के दो मामलों में उसे इस साल फरवरी में आतंकवाद निरोधी अदालत द्वारा 11 साल कैद की सजा सुनाई गई थी। वह लाहौर की कड़ी सुरक्षा वाली कोट लखपत जेल में बंद है।

हाफिज के इन चार आतंकियों का भी था उल्लेख
द न्यूज की खबर में पहले दावा किया गया था कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की आतंकी सूची में शामिल अब्दुल सलाम भुट्टावी, हाजी एम अशरफ, याह्या मुजाहिद और जफर इकबाल जमात और लश्कर-ए-तैयबा के वो अन्य सदस्य हैं जिनके बैंक खातों पर लगी रोक हटा दी गई है। अखबार ने कहा था कि पंजाब आतंकवाद निरोधी विभाग (सीटीडी) द्वारा उनके खिलाफ दायर आतंकी वित्त पोषण के मामले में ये लोग अभी लाहौर जेल में एक से पांच साल कैद की सजा काट रहे हैं।

दावा- यूएनएससी की स्वीकृति के बाद हटाई गई थी रोक
अखबार ने कहा था कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की प्रतिबंध समिति से औपचारिक स्वीकृति मिलने के बाद बैंक खातों पर लगी रोक को हटाया गया है। सूत्रों का हवाला देते हुए अखबार ने कहा कि जेयूडी सरगना ने संयुक्त राष्ट्र से बैंक खातों से लेनदेन पर लगी रोक हटाने का अनुरोध किया था जिससे वह घर चला सके। जेयूडी के एक प्रमुख नेता को उद्धृत करते हुए अखबार ने कहा था कि शुरू में हम कोई अपील नहीं दायर करना चाहते थे लेकिन हमें सलाह दी गई कि हम अपील करें क्योंकि हमारे नेताओं के लिये अपना कामकाज चलाना मुश्किल हो रहा था।

लश्कर का मुखौटा संगठन है जेयूडी
हाफिज सईद के नेतृत्व वाला जेयूडी लश्कर-ए-तैयबा का मुखौटा संगठन है। अखबार में कहा गया था कि इन नेताओं ने पाकिस्तान सरकार से किये गए अपने अनुरोध में अपनी वित्तीय आय और आय के स्रोत का उल्लेख किया था। इसमें कहा गया कि इस अपील को उनके बैंक खाता संख्या और अन्य विवरण के साथ संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद को भेजा गया।

मुंबई हमलों का मास्टर माइंड है हाफिज सईद
लश्कर ही 2008 में हुए मुंबई हमले के लिये जिम्मेदार था। इस हमले में छह अमेरिकियों समेत 166 लोगों की मौत हुई थी। अमेरिकी वित्त विभाग ने सईद को खास तौर पर वैश्विक आतंकवादी घोषित किया था। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद प्रस्ताव 1267 के तहत दिसंबर 2008 में उसे आतंकी सूची में डाला गया। सुरक्षा परिषद प्रस्ताव के अनुपालन में पाकिस्तान सरकार ने उसके बैंक खाते से लेनदेन पर रोक लगा दी थी।

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

WatchNews 24x7

Leave a Reply

Your email address will not be published.