राजस्व मंत्री ने सामुदायिक भवन का किया भूमिपूजन

राजस्व मंत्री ने सामुदायिक भवन का किया भूमिपूजन
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

रायपुर : प्रदेश के राजस्व एवं वाणिज्यकर (पंजीयन एवं मुद्रांक) मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल ने कोरबा में विगत दिवस सामुदायिक भवनों के निर्माण कार्य का भूमि-पूजन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सामाजिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए सुविधायुक्त भवनों की जरूरत होती है। इसी उद्देश्य से आज कोरबा में दो सामुदायिक भवनों का शिलान्यास किया गया है। वार्ड-18 में बालको रोड के पास तथा वार्ड-29 में बरेठ समाज के सामुदायिक भवन पोड़ी बहार के पास 10-10 लाख रूपए की लागत से विधायक निधि से सामुदायिक भवन बनाए जा रहे है। सामुदायिक भवन के शिलान्यास एवं भूमि-पूजन केे इस कार्यक्रम में कोरबा नगर निगम के महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद, सभापति श्री श्यामसुंदर सोनी, श्री संतोष राठौर, सपना चौहान, प्रदीपराय जयसवाल, सुखसागर निर्मलकर, पालूराम साहू, कुसुम द्विवेदी, प्रेमलता मिश्रा, सीमा उपाध्याय सहित अन्य जनप्रतिनिधि, नागरिक तथा अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

watchm7j

Leave a Reply

Your email address will not be published.