75639 की स्पीड, आ रहा खतरनाक Asteroid

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

जेनेवा
यूरोपियन स्पेस एजेंसी ने एक ऐसे की खोज की है जो लगभग 75639 किलोमीटर प्रतिघंटे की स्पीड से धरती की तरफ बढ़ रहा है। अगर यह Asteroid धरती से टकराता है तो इससे सतह पर एक मील लंबा गढ्ढा बन सकता है। इस Asteroid का नाम 2020एमओ1 है, जो सूर्य की परिक्रमा कर रहा है।

3 जुलाई 2059 को धरती से टकरा सकता है
वैज्ञानिकों ने कहा है कि यह Asteroid 3 जुलाई 2059 को धरती से टकरा सकता है। यूरोपीय स्पेस एजेंसी ने डेटा का अध्ययन कर बताया है कि इस Asteroid का व्यास लगभग 230 फीट का है। यह Asteroid सूर्य की परिक्रमा एक लंबी कक्षा में कर रहा है। जो मंगल ग्रह तक फैला हुआ है।

75639 किलोमीटर प्रतिघंटे की स्पीड से हो सकती है टक्कर
माना जा रहा है कि यह Asteroid धरती से 75639 किलोमीटर प्रतिघंटे की स्पीड से टकरा सकता है। जिससे बड़ी संख्या में ऊर्जा निकलेगी। जो आस पास कुछ किलोमीटर की परिधि में रहने वाले जीव-जंतुओं के लिए खतरनाक हो सकती है।

धरती से टकराने की संभावना बहुत कम
ने यह भी कहा है कि इस Asteroid के धरती से टकराने की संभावना वैसे कम है। क्योंकि संभव है कि बाहरी कारकों के कारण यह Asteroid खुद ही अपना रास्ता बदल ले। या सूर्य के पास से गुजरते समय चुंबकीय प्रभाव के कारण नष्ट हो जाए।

अगले 100 सालों तक NASA की नजर
NASA का Sentry सिस्टम ऐसे खतरों पर पहले से ही नजर रखता है। इसमें आने वाले 100 सालों के लिए फिलहाल 22 ऐसे ऐस्टरॉइड्स हैं जिनके पृथ्वी से टकराने की थोड़ी सी भी संभावना है। इस लिस्ट में सबसे पहला और सबसे बड़ा ऐस्टरॉइड 29075 (1950 DA) जो 2880 तक नहीं आने वाला है। इसका आकार अमेरिका की एम्पायर स्टेट बिल्डिंग का भी तीन गुना ज्यादा है और एक समय में माना जाता था कि पृथ्वी से टकराने की इसकी संभावना सबसे ज्यादा है।

धरती से टकरा सकता है यह Asteroid
2020-2025 के बीच 2018 VP1 नाम Asteroid के पृथ्वी से टकराने की संभावना है लेकिन यह सिर्फ 7 फीट चौड़ा है। इससे बड़ा 177 फीट का Asteroid 2005 ED224 साल 2023-2064 के बीच पृथ्वी से टकरा सकता है।

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

WatchNews 24x7

Leave a Reply

Your email address will not be published.