अफगानिस्तान में विस्फोट, 6 की मौत, कई घायल

अफगानिस्तान में विस्फोट, 6 की मौत, कई घायल
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

काबुल
के प्रांत में शनिवार शाम को हुए सड़क किनारे एक आईईडी के धमाके में 6 लोगों की मौत हो गई, वहीं 8 से अधिक घायल हो गए। बताया जा रहा है कि इस बम को रास्ते से गुजरने वाले सैन्य काफिले को निशाना बनानेके लिए लगाया गया था। लेकिन, एक यात्री गाड़ी इस आईईडी की चपेट में आ गई। धमाके के कारण गाड़ी पूरी तरह बर्बाद हो गई।

गजनी गवर्नर के प्रवक्ता ने घटना की पुष्टि की
गजनी के गवर्नर के प्रवक्ता वाहिदुल्लाह जुमाजादा ने कहा कि जग्हातु जिले के दारा-ए-क़ियाक क्षेत्र में सड़क किनारे बम विस्फोट में 6 नागरिकों की मौत हो गई और 8 से अधिक घायल हो गए।

सात दिनों में तालिबान की हिंसा में 23 की मौत
अफगानिस्तान की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद ने शनिवार को नागरिक हताहतों के आंकड़े जारी किए। जिसमें कहा गया है कि पिछले सप्ताह में तालिबान हिंसा में 23 नागरिक मारे गए और 45 अन्य घायल हो गए। इन आंकड़ों को लेकर तालिबान ने अबतक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

7 दिनों में तालिबान ने किए 284 हमले
राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के आंकडों के अनुसार अफगानिस्तान के 16 प्रांतों ने पिछले सात दिनों में तालिबान ने 284 हमले किए हैं। एनएससी के प्रवक्ता जावेद फैसल ने कहा कि जिन प्रांतों में ज्यादातर घटनाएं सामने आईं उनमें काबुल, कंधार, नंगरहार और हेरात शामिल हैं।

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

WatchNews 24x7

Leave a Reply

Your email address will not be published.