डी.एम.एफ. की राशि का लोगों की बेहतरी के लिए हो उपयोग: कवासी लखमा

डी.एम.एफ. की राशि का लोगों की बेहतरी के लिए हो उपयोग: कवासी लखमा
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

रायपुर : उद्योग मंत्री तथा धमतरी जिले के प्रभारी मंत्री श्री कवासी लखमा की अध्यक्षता में आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष धमतरी में जिला खनिज संस्थान न्यास की शासी परिषद् की बैठक संपन्न हुई। जिसमें वित्तीय वर्ष 2019-20 में जिला खनिज निधि से कुल दो करोड़ 84 लाख 88 हजार के 23 विभिन्न कार्यों के कार्योत्तर अनुमोदन किए गए। इसके अलावा 2020-21 में जिला खनिज संस्थान न्यास निधि से अनुमोदन की प्रत्याशा में किए गए तीन करोड़ 37 लाख रूपए के कार्यों की समीक्षा कर स्वीकृति दी। जिसमें स्वास्थ्य देखभाल के क्षेत्र में कोविड 19 के मद्देनजर 22.68 लाख रूपए की लागत से कोविड अस्पताल में विभिन्न सामग्रियों की व्यवस्था, विद्युत व्यवस्था तथा धमतरी लाईवलीहुड कन्या छात्रावास में कोविड अस्पताल निर्माण संबंधी कार्य सम्मिलित हैं। बैठक में प्रभारी मंत्री श्री लखमा ने डी.एम.एफ. मद की राशि का उपयोग लोगों की बेहतरी से संबंधित कार्यों में किए जाने के निर्देश दिए।

बैठक में जिला खनिज संस्थान न्यास शासी परिषद् के सदस्य के रूप में विधायक सिहावा डॉ. लक्ष्मी ध्रुव, विधायक कुरूद के प्रतिनिधि श्री प्रवीण चन्द्राकर, नगरपालिका निगम धमतरी के महापौर श्री विजय देवांगन, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री निशु चन्द्राकर, श्री मोहन लालवानी, पूर्व धमतरी विधायक श्री गुरूमुख सिंह होरा सहित कलेक्टर श्री जय प्रकाश मौर्य, पुलिस अधीक्षक श्री बी.पी. राजभानू, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती नम्रता गांधी, अपर कलेक्टर श्री दिलीप अग्रवाल सहित जिला स्तरीय अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

watchm7j

Leave a Reply

Your email address will not be published.