मुख्यमंत्री को कोरोना पीड़ितों के लिए व्यापारियों के प्रतिनिधि मंडल ने सौंपा 2.21 लाख रूपए का चेक
रायपुर: मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से आज यहां उनके निवास कार्यालय में श्री राजेन्द्र जग्गी के नेतृत्व में व्यापारियों के प्रतिनिधि मंडल ने सौजन्य मुलाकात की। इस दौरान प्रतिनिधि मंडल ने राज्य में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की और मुख्यमंत्री श्री बघेल को कोरोना से प्रभावित लोगों की मदद के लिए अपनी ओर से 2 लाख 21 हजार रूपए की सहायता राशि का चेक भेंट किया।
मुख्यमंत्री श्री बघेल ने प्रतिनिधि मंडल द्वारा मुख्यमंत्री सहायता कोष में राशि प्रदान किए जाने पर उन्हें धन्यवाद दिया। इस अवसर पर प्रतिनिधि मंडल ने राज्य में मुख्यमंत्री श्री बघेल के नेतृत्व में सभी वर्ग के लोगों की भलाई के लिए चलाए जा रहे जनकल्याणकारी कार्यक्रमों की सराहना भी की। इस अवसर पर सर्वश्री प्रमोद जैन, अमित अग्रवाल, योगेंद्र नारंग, गौतम जैन, अतुल अग्रवाल, विजय वर्मा, हरमीत सिंह, देवी सिंह, नीरज शर्मा, अजय अग्रवाल, बृज किशोर, त्रिलोक सलूजा, कमल ठाकुर, चेतन साहू उपस्थित थे।