पीओके DGPR की साइट हैक, भारत पर आरोप

पीओके DGPR की साइट हैक, भारत पर आरोप
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

इस्लामाबाद
एलओसी पर जारी तनाव के बीच के जनसंपर्क महानिदेशालय की वेबसाइट को हैकर्स ने अपना निशाना बनाया। वेबसाइट पर पोस्ट किए गए मैसेजों में हैकर्स ने इमरान सरकार पर मानवाधिकारों के उल्लंघन का गंभीर आरोप लगाया। इसके अलावा हैकर्स ने पीओके को पाकिस्तान से आजाद करने के नारे भी लिखे।

वेबसाइट पर पाकिस्तान से आजादी के नारे
उन्होंने पीओके के आधिकारिक वेबसाइट पर लिखा कि ‘आजाद जम्मू-कश्मीर’ का अवाम पाकिस्तान से आजादी चाहता है। पाकिस्तानी सेना और पुलिस बड़े पैमाने पर मानवाधिकारों के उल्लंघन, निर्दोष नागरिकों पर अत्याचार और आतंकवाद फैलाने में शामिल हैं। हम पिछले 70 वर्षों से आजाद जम्मू और कश्मीर में भेदभावपूर्ण नीतियों और कुशासन के लिए पाकिस्तानी शासकों की कड़ी निंदा करते हैं। बता दें कि पाकिस्तान में पाक अधिकृत कश्मीर को आजाद जम्मू कश्मीर के नाम से जाना जाता है।

बालाकोट एयर स्ट्राइक को लेकर कबूली सच्चाई
वेबसाइट पर प्रकाशित एक अन्य मैसेज बालाकोट एयर स्ट्राइक के दौरान पाकिस्तानी एफ-16 विमान गिरने से जुड़ा था। हैकर्स ने लिखा कि पिछले फरवरी में भारतीय वायुसेना द्वारा शूट किया गया PAK एयरफोर्स का F-16 विमान पाकिस्तान के लोगों के लिए एक गुप्त रहस्य है जिसे पाकिस्तान अपने लोगों से दूर रखता है। हम मारे गए पायलट के परिवार के प्रति सम्मान करते हैं और जल्द ही सच्चाई सामने आ जाएगी।

पीओके के लोगों का आजादी के लिए विद्रोह
पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर से निर्वासित नेता सरदार शौकत अली कश्मीरी ने हाल ही में पाकिस्तान पर पीओके के लोगों के आत्मनिर्णय के अधिकार का सम्मान नहीं करने का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा कि 1947 में, जम्मू और कश्मीर के तत्कालीन शासक स्वतंत्रता चाहते थे लेकिन पाकिस्तान ने लोगों के आत्मनिर्णय के अधिकार का सम्मान नहीं किया। 22 अक्टूबर, 1947 को पाकिस्तान ने जम्मू और कश्मीर पर आक्रमण किया जिसके परिणामस्वरूप हम विभाजन को मजबूर हुए और जो विनाश हुआ वह आज तक जारी है।

पाक की वही चाल, भारत पर मढ़ा आरोप
पाकिस्तान ने आनन-फानन में इस वेबसाइट को ऑफलाइन कर दिया। क्योंकि, पाकिस्तान के इंजीनियर वेबसाइट में आई दिक्कत को तुरंत बनाने में सक्षम नहीं थे। इतना ही नहीं, उन्होंने हमेशा की तरह इसका आरोप भी भारत के सिर मढ़ दिया। उन्होंने लिखा कि असुविधा के लिए खेद है। हमारी वेबसाइट pidajk.gok.pk भारतीय हैकर्स के हमलों के कारण अस्थायी रूप से ब्लॉक है।

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

WatchNews 24x7

Leave a Reply

Your email address will not be published.