सुपरकंप्यूटर ने खोजी दवा, कोरोना से बचाएगी

सुपरकंप्यूटर ने खोजी दवा, कोरोना से बचाएगी
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

कैनबरा
दुनियाभर के वैज्ञानिक इस वक्त को फैलने से रोकने और उसका इलाज खोजने में जुटे हुए हैं। इसी बीच ऑस्ट्रेलिया के रिसर्चर्स ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने सुपरकंप्यूटर की मदद से एक ऐंटी वायरल दवा को कोरोना से बचाने में उपयोगी पाया है। इस टीम ने एक ऐंटीवायरल दवा खोजने का दावा किया है जो COVID-19 इन्फेक्शन से बचा सकती है।

साल के अंत तक मिल सकेगी
मोनाश यूनिवर्सिटी के रीसर्चर्स ने दवा की मॉडलिंग में पाया है कि इसमें COVID-19 पैदा करने वाले वायरस SARS-CoV-2 को ब्लॉक करने की ताकत होती है। रीसर्चर्स को उम्मीद है कि इस दवा को इनहेलर की मदद से लिया जा सकेगा और यह इस साल के अंत तक उपलब्ध हो सकेगी।

मोनाश यूनिवर्सिटी के सीनियर रिसर्च फेलो टॉम कारागियानिस ने बताया है कि उनकी टीम ने a-ketoamide नाम के मॉलिक्यल को टेस्ट किया। यह SARS-CoV-2 वायरस के रेप्लिकेशन के लिए जरूरी प्रोटीन को ब्लॉक करता है।

सुपरकंप्यूटर की मदद से स्टडी
पिछले महीने जर्मनी के रिसर्चर्स ने a-ketoamide के नए वर्जन को लेकर डेटा पब्लिश किया था और दावा किया था कि यह इंसानों पर बेहतर असर करता है। डॉ. टॉम ने कहा है कि उनकी टीम ने सुपरकंप्यूटर की मदद से a-ketoamide को स्टडी किया कि यह कैसे रेप्लिकेशन को रोकता है और पाया कि यह एक हैंडब्रेक की तरह काम करता है। इसके रेप्लिकेशन रोकने से नए वायरस पार्टिकल नहीं बनते हैं और दूसरे सेल्स में इन्फेक्शन भी रोका जा सकता है।

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

WatchNews 24x7

Leave a Reply

Your email address will not be published.