चीनी सोशल मीडिया से हटे PM, MEA के बयान
भारत के साथ लद्दाख सीमा पर जारी तनाव के बीच चीन के दूतावास में अधिकारियों ने बताया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 18 जून को मंत्रियों को जो भाषण दिया था और भारतीय विदेश मंत्रालय ने जो बयान दिया था, वह चीन की दो सोशल मीडिया साइट्स ने डिलीट कर दिए हैं। पिछले सोमवार को गलवान घाटी में दोनों सेनाओं के बीच हुई हिंसक झड़प में 20 भारतीय जवान शहीद हो गए थे।
पीएम मोदी का बयान हटाया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 18 जून को भारतीय सैनिकों की शहादत को लेकर दिए बयान को WeChat से हटा दिया गया है। पेज पर कहा गया है कि लिखने वाले ने अपना कॉमेंट हटाया है लेकिन दूतावास के अधिकारियों का कहना है कि उन्होंने बयान को नहीं हटाया है। वहीं, भारतीय दूतावास के अधिकारियों ने बताया है कि विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव के बयान को दूतावास के Sina Weibo अकाउंट से हटा दिया गया है। इसके बाद भारतीय अधिकारियों ने श्रीवास्तव के बयान के स्क्रीनशॉट दोबारा पोस्ट किए।
कई हस्तियों के हैं अकाउंट
Sina Weibo चीन में ट्विटर की तरह है और इसके लाखों लोग ऐक्टिव रहते हैं। इस साइट पर चीन के लोगों से संपर्क करने के लिए पीएम मोदी समेत कई हस्तियों ने अकाउंट बना रखे हैं। श्रीवास्तव का बयान WeChat अकाउंट से भी डिलीट कर दिया गया है और से नियमों का उल्लंघन बताया गया है। अपने बयान में श्रीवास्तव ने चीन से LAC के अपनी ओर गतिविधियां करने को कहा था और खुद फैसला करके उसे न बदलने के लिए कहा था।
भारतीय दूतावास के हजारों फॉलोअर
पीएम मोदी ने कहा था कि गलवान में शहीद हुए सैनिकों की शहादत खाली नहीं जाएगी और कहा था कि भारत शांति चाहता है लेकिन उकसाए जाने पर करारा जवाब देना भी जानता है। Weibo और WeChat दोनों पर भारतीय दूतावास के हजारों फॉलोअर हैं। Weibo अकाउंट काफी पहले शुरू किया गया था जबकि WeChat इस साल जनवरी में।