मुख्यमंत्री बघेल एवं उद्योग मंत्री लखमा की पहल पर नर्सिंग छात्राओं को लाने स्पेशल बस हैदराबाद रवाना

मुख्यमंत्री बघेल एवं उद्योग मंत्री  लखमा की पहल पर नर्सिंग छात्राओं को लाने स्पेशल बस हैदराबाद रवाना
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

रायपुर : लॉकडाउन के चलते विभिन्न राज्यों में फंसे छत्तीसगढ़ राज्य के श्रमिकों, छात्र-छात्राओं सहित अन्य लोगों की वापसी का सिलसिला जारी है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल एवं उद्योग मंत्री श्री कवासी लखमा की विशेष पहल पर बस्तर अंचल की 33 नर्सिंग छात्राओं को सकुशल छत्तीसगढ़ लाने के लिए एक स्पेशल बस को आज हैदराबाद रवाना किया गया। यह बस हैदराबाद में रहकर नर्सिंग की शिक्षा हासिल कर रही सुकमा, बस्तर, दंतेवाड़ा, बीजापुर और कोण्डागांव जिले की छात्राओं को लेकर वापस आएगी। कोरोना संक्रमण एवं लॉकडाउन की वजह से ये छात्राएं हैदराबाद में परिवहन का साधन न होने की वजह से अपने घर वापस नहीं लौट सकी है। छात्राओं के परिजनों ने वापसी के लिए स्पेशल बस की व्यवस्था किए जाने पर मुख्यमंत्री एवं उद्योग मंत्री का आभार जताया है।

उद्योग मंत्री श्री लखमा के मार्गदर्शन में नगर पालिका सुकमा के अध्यक्ष श्री जगन्नाथ साहू ने आज सुकमा से स्पेशल बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर उपाध्यक्ष श्रीमती आयशा हुसैन सहित जनप्रतिनिधिगण मौजूद थे। ज्ञातव्य है कि राज्य सरकार की संवेदनशील पहल पर अब तक अन्य राज्यों में फंसे छत्तीसगढ़ के 3.17 लाख से अधिक श्रमिक, छात्र-छात्राओं सहित अन्य लोगों की सकुशल वापसी हो चुकी है।

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

watchm7j

Leave a Reply

Your email address will not be published.