पाक में 1 लाख गधे बढ़े, 80 हजार चीन भेजे जाएंगे
पाकिस्तान में कोरोना वायरस प्रकोप के कारण पहले से खस्ताहाल अर्थव्यवस्था भले ही गर्त में चली गई है लेकिन नए आर्थिक सर्वे के अनुसार, देश में गधों की तादात में भारी बढ़ोत्तरी हुई है। पाकिस्तान सरकार के आर्थिक सलाहकार अब्दुल हफीज शेख ने आर्थिक सर्वे 2019-20 में कहा कि देश में गधों की संख्या में 1 लाख की बढ़ोत्तरी हुई है। जिसके बाद गधों की कुल संख्या 55 लाख से ज्यादा हो गई है।
80 हजार गधों को हर साल चीन भेजने का समझौता
बता दें कि एक समझौते के अनुसार, पाकिस्तान चीन को हर साल 80 हजार गधों को भेजता है। जिनका उपयोग मांस और कई अन्य काम के लिए किया जाता है। इसकी खाल का उपयोग चीन में कई तरह से किया जाता है। खाल से निकली जिलेटिन से कई प्रकार की दवाएं भी बनाई जाती हैं।
कई चीनी कंपनियों ने किया है निवेश
बता दें कि कई चीनी कंपनियों ने पाकिस्तान में गधों के व्यापार के लिए लाखों डॉलर का निवेश किया है। पाकिस्तान विश्व का तीसरा सबसे ज्यादा गधों की आबादी वाला देश है। पाकिस्तान में गधों के नस्लों के हिसाब से उनके दाम तय होते हैं।
गधों से मुनाफा कमा रहा पाक
रिपोर्ट्स के अनुसार, पाकिस्तान में एक गधे की खाल के 15 से 20 हजार पाकिस्तानी रुपये कीमत है। जिसे बेचकर पाकिस्तान खूब मुनाफा भी कमा रहा है। इतना ही नहीं, पाकिस्तान में गधों के इलाज के लिए अलग से अस्पताल भी बने हैं।