राज्यपाल से ऐतिहासिक बुढ़ा तालाब में श्री बूढ़ा देव की मूर्ति स्थापित करने का किया आग्रह
रायपुर :राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके से आज यहां राजभवन में राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस (इंटक) छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष श्री भवानी सिंह मरकाम ने सौजन्य मुलाकात की। उन्होंने राज्यपाल से बूढ़ा तालाब में आराध्य श्री बूढ़ादेव की मूर्ति स्थापित करने का आग्रह किया। राज्यपाल सुश्री उइके ने इस संबंध में आवश्यक कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। श्री भवानी सिंह ने बताया कि 600 साल पहले बूढ़ा तालाब का निर्माण आदिवासी राजा रायसिंह द्वारा किया गया था और उनके द्वारा आराध्य श्री बूढ़ा देव जी के नाम बूढ़ा तालाब का नाम रखा गया था। बूढ़ा तालाब में स्वामी विवेकानन्द जी की मुर्ति स्थापित है, उसी प्रकार आदिवासी समाज के दर्शन के लिए श्री बूढ़ादेव जी का विशाल मुर्ति स्थापित किया जाना चाहिए।