US ने 'दौड़ाए' परमाणु क्षमता वाले रूसी जेट
रूस के चार जेट बॉम्बर अमेरिका में अलास्का के पास इंटरसेप्ट किए गए जिन्हें अमेरिकी फाइटर जेट्स ने लौटा दिया। रूस का कहना है कि परमाणु-हथियार वहन करने की क्षमता वाले Tupolev Tu-95MS की 11 घंटे की फ्लाइट में अंतरराष्ट्रीय कानून का पालन किया गया और अमेरिका के F-22 Raptor फाइटर उसके साथ ही उड़ते रहे। गौर करने वाली बात है कि कुछ हफ्ते पहले ही रूस के दो फाइटर जेट्स पर असुरक्षित और गैर-प्रफेशनल तरीके से उड़ान का आरोप लगा था। पिछले दो महीने में यह तीसरी घटना बताई जा रही है।
रूस ने सामान्य पट्रोल फ्लाइट बताया
मंत्रालय ने कहा है कि एयरक्राफ्ट ने अलास्का के पास चुकोकटका ऑटोनॉमस एरिया और अमूर क्षेत्र से उड़ान भरी थी। उन्होंने बताया कि फ्लाइट्स चूकची, बेरिंग और ओखोत्स्क सी और प्रशांत महासागर के उत्तरी हिस्से में अंतरराष्ट्रीय वॉटर में ही थे। इसे सामान्य पट्रोल फ्लाइट बताया गया है जिसमें समुद्र या जमीन की रक्षा के लिए फाइटर जेट्स को भेजा जाता है। अमेरिकी नेवी ने अपने बयान में कहा था, ‘Su-35 फाटइर्स ने एक P-8A US प्लेन को मेडिटरेनियन के ऊपर घेर लिया था।’
US नेवी ने बताया गैरजिम्मेदाराना रवैया
अमेरिकी नेवी का कहना है कि भले ही रूसी एयरक्राफ्ट इंटरनैशनल एयरस्पेस में थे, यह घटना गैरजिम्मेदाराना थी। इसमें उम्मीद जताई गई है कि अंतरराष्ट्रीय मानकों का पालन किया जाएगा ताकि सुरक्षा सुनश्चित की जा सके। यह भी दावा किया गया है कि दोनों के बीच दूरी इतनी कम थी कि अमेरिकी प्लेन को सुरक्षित तरीके से ऑपरेट करने का मौका नहीं मिला।
अमेरिकी विमानों को रूस ने खदेड़ा था
बॉल्टिक और ब्लैक सी के ऊपर उड़ान भर रहे अमेरिकी एयरफोर्स के बी-1बी लांग रेंज स्ट्रेटजिक बॉम्बर को रूसी वायुसेना के विमानों ने खदेड़ दिया।
ने इस घटना का वीडियो जारी करते हुए दावा किया कि अमेरिका का यह घातक विमान रूसी वायुसीमा में घुस गया था। अमेरिका का बी-1बी बॉम्बर परमाणु हमला करने में सक्षम विमान है। इस विमान का उपयोग अमेरिकी एयरफोर्स किसी रणनीतिक गतिविधि को अंजाम देने के लिए करती है।
अमेरिका ने तोड़ी थी रूस के साथ संधि
कुछ दिन पहले ही अमेरिका Open Skies Treaty से बाहर हो गई थी जब राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि रूस नियनों का उल्लंघन कर रहा है। इस ट्रीटी तो 30 से ज्यादा देशों के एक-दूसरे के क्षेत्र में बिना हथियारों के फ्लाइट्स उड़ाने को लेकर विश्वास पैदा करने और विवाद खत्म करने के इरादे से बनाया गया था। तभी यह माना जा रहा था कि दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ सकता है। इन फ्लाइट्स की मदद से तस्वीरें इकट्ठा की जाती थीं जो आपस में शेयर होती थीं।