'ईरान के साथ कूटनीतिक दरवाजा खुला'
ईरान के लिए अमेरिका के विशेष ब्रायन हुक ने कहा है कि ईरान के साथ व्यापक रूप से बातचीत के लिए कूटनीतिक दरवाजा अभी भी खुला है। ईरान द्वारा अमेरिकी नौसेना के पूर्व जवान माइकल वाइट को रिहा किए जाने के एक दिन बाद शुक्रवार को हुक ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ‘कई वर्षों से कूटनीतिक दरवाजा खोल रखा है।’
वाइट को करीब दो साल बाद रिहा किया गया। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, उन्होंने कहा, ‘हम (ईरानी) शासन को कूटनीति के साथ अपनी कूटनीति पर खरा उतरते देखना चाहते हैं।’ हुक ने कहा कि अमेरिका-ईरानी संपर्क अब तक कैदियों की पारस्परिक रिहाई तक सीमित थे और ईरान के परमाणु कार्यक्रम जैसे मुद्दों पर नहीं।
हालांकि, उन्होंने दोहराया कि अमेरिका ईरान पर सख्त आर्थिक प्रतिबंधों की अपनी नीति पर कायम रहेगा, जिसका मकसद ईरान को परमाणु कार्यक्रम पर तथाकथित वार्ता के लिए मजबूर करना है। ईरान और अमेरिका दोनों ही इन दिनों कोरोना वायरस से जूझ रहे हैं। ईरान में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 1 लाख 71 हजार तक पहुंच गई है। इस बीच कोरोना वायरस महामारी से संक्रमित हुए लोगों का वैश्विक आंकड़ा बढ़कर 70 लाख के पार हो गया है।
वहीं, महामारी की चपेट में आकर मरने वालों की संख्या 4 लाख के पार पहुंच गई है। अमेरिका की जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने यह जानकारी दी है। जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजिनियरिंग ने नवीनतम आंकड़े जारी कर कहा, ‘दुनियाभर में रविवार सुबह तक कुल 70 लाख 06 हजार 436 लोग कोविड-19 संक्रमण से संक्रमित हुए, जिनमें से मरने वालों की संख्या 4 लाख 02 हजार 699 रही।’