कराची में जर्जर इमारत ढही, 1 की मौत, 3 घायल

कराची में जर्जर इमारत ढही, 1 की मौत, 3 घायल
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

कराची
कराची में रविवार को एक जर्जर इमारत गिरने से एक शख्स की मौत हो गई जबकि तीन अन्य घायल हो गए। यह रिहायशी इमारतत ल्यारी की लियाकत कॉलोनी में थी। जानकारी के मुताबिक इस इमारत की हालत के चलते पहले ही चेतावनी जारी कर दी गई थी और ज्यादातर लोग इमारत खाली करके जा चुके थे। अधिकारियों ने बताया है कि घायलों को अस्पताल ले जाया गया है और मलबे को साफ करके उसके नीचे दबे लोगों को निकालने की कोशिश की जा रही है।

खाली कराई गई थी इमारत
पाकिस्तान की न्यूज वेबसाइट डॉन से बात करते हुए सिटी एसएसपी मुकद्दस हैदर ने बताया कि मलबे से एक शव बरामद कर लिया गया है और तीन घायलों को निकाल लिया गया है। उन्होंने बताया कि इमारत में रहने वालों को नोटिस दिया जा चुका था और कई परिवार यहां से जा चुके थे। जानकारी के मुताबिक रविवार को सुबह इमारत में बड़ी दरार देखी गई थी जिसके बाद और लोगों को उनके घरों से निकाला गया।

मार्च में भी हुई थी ऐसी घटना
हैदर ने बताया कि अभी यह नहीं कहा जा सकता कि मलबे में कितने लोगों के दबे होने की आशंका है। सिंध के चीफ मिनिस्टर मुराद अली शाह ने कराची के कमिश्नर से राहतकार्य शुरू करने के लिए कहा है। उन्होंने घटना की जांच रिपोर्ट भी मांगी है। इससे पहले मार्च में कराची में एक इमारत के ढहने से 27 लोगों की मौत हो गई थी। तब एक इमारत दो और इमारतों पर गिर गई थी और तीनों ढह गए थे।

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

WatchNews 24x7

Leave a Reply

Your email address will not be published.