हाई BP है तो दवा जरूरी, वरना कोरोना से मौत मुमकिन
हाई ब्लड प्रेशर से पीड़ित मरीज जो इसकी दवा नहीं ले रहे हैं, उनकी कोरोना वायरस से मौत होने का जोखिम ज्यादा होता है। यह दावा करते हुए एक अध्ययन में कहा गया है कि पहले से मौजूद बीमारी के इलाज में इस्तेमाल होने वाली दवाएं COVID-19 के कुछ मरीजों का बचाव कर सकती है। अध्ययन में पाया गया कि जो मरीज हाई ब्लड प्रेशर से पीड़ित होते हैं, उनके कोरोना वायरस संक्रमण से मरने का खतरा उन लोगों के मुकाबले दोगुना हो जाता है, जिनको यह बीमारी नहीं है। यह अध्ययन ‘यूरोपियन हार्ट जर्नल’ में प्रकाशित हुआ है।
अध्ययन में, शीजिंग अस्पताल के तीन वैज्ञानिकों समेत अन्य ने 2,866 COVID-19 मरीजों से संबंधित आंकड़ों का विश्लेषण किया जो 5 फरवरी से 15 मार्च के बीच हुओ शेन शान अस्पताल में भर्ती थे। उन्होंने कहा कि करीब 30 प्रतिशत मरीजों को हाई ब्लड प्रेशर था। शीजिंग अस्पताल के फेई ली और लिंग ताओ की अगुवाई में हुए अध्ययन के मुताबिक, हाई ब्लड प्रेशर से पीड़ित 850 मरीजों में से 34 (चार प्रतिशत) की कोरोना वायरस के कारण मौत हो गई जबकि बिना हाई ब्लड प्रेशर वाले 2,027 मरीजों में से 22 (1.1 प्रतिशत) की मौत हुई।
अध्ययन में कहा गया कि हाई ब्लड प्रेशर से पीड़ित मरीज जो दवा नहीं ले रहे थे, उनमें से 140 में से 11 की (आठ प्रतिशत) कोरोना वायरस से मौत हो गई जबकि उनकी तुलना में दवा लेने वाले 710 मरीजों में से 23 की मौत हुई। हालांकि, अनुसंधानकर्ताओं का कहना है कि चूंकि यह अध्ययन अस्पताल से लिए गए डेटा पर निर्भर करता है और नियंत्रित क्लिनिक परीक्षण पर आधारित नहीं है, इसलिए इन परिणामों के आधार पर क्लिनिकल अनुशंसा करना जल्दबाजी होगी।