बेंगलुरू से रायपुर पहुंचा दूसरा श्रमिक स्पेशल विमान
रायपुर : वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण के कारण उत्पन्न संकटकालीन परिस्थितियों में जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए समाज के हर वर्ग द्वारा अपने-अपने सामर्थ्य के अनुसार सहयोग का सिलसिला निरंतर जारी है। इसी तारतम्य में हैदराबाद लॉ कॉलेज के पूर्व छात्रों की मदद से बंेगलुरू से श्रमिक परिवारों को लेकर दूसरा श्रमिक स्पेशल विमान आज रायपुर स्वामी विवेकानंद विमानतल पहुंचा। छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से सभी श्रमिकों को अपने-अपने गृह जिलों के क्वारंटाईन सेंटरों तक पहुंचाने का इंतजाम किया गया। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने संकट की इस घड़ी में सहयोग हेतु हैदराबाद के साथियों और छत्तीसगढ़ के स्वैच्छिक संगठनों के साथियों के प्रति आभार व्यक्त किया है।