मुख्यमंत्री को कुनकुरी के कैथोलिक ईसाई समुदाय ने सौंपा 1.11 लाख रूपए का चेक
रायपुर : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से आज यहां उनके निवास कार्यालय में जशपुर जिले के कुनकुरी के कैथोलिक ईसाई समुदाय के अध्यक्ष श्री बिशुप एम्मानुएल केरकेट्टा के नेतृत्व में आए प्रतिनिधिमंडल ने सौजन्य मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री श्री बघेल को कोरोना संक्रमण से बचाव और जरूरतमंदों की सहायता के लिए मुख्यमंत्री सहायता कोष हेतु एक लाख 11 हजार रूपए का चेक सौंपा और देश में लोकप्रिय मुख्यमंत्री के रूप में चुने जाने पर बधाई और शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर श्री प्रदीप एक्का, श्री खीस्तोफर खलको, श्री अनिल धनसोन उपस्थित थे।