राज्यपाल ने राजभवन में ओपन जिम का किया शुभारंभ
रायपुर : राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके ने आज यहां राजभवन परिसर के उद्यान में अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए ओपन जिम का शुभारंभ किया। उल्लेखनीय है कि इस जिम में सिटअप बोर्ड, सीटिंग स्टैण्डिंग ट्विस्टर, रोवर, सीटेड पुलर, सायकिल इत्यादि उपकरण लगे हुए हैं, जिस पर राजभवन के कर्मचारीगण व्यायाम कर स्वास्थ्य लाभ ले सकेंगे। इस अवसर पर राजभवन के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।