हॉन्ग कॉन्ग: विरोध के बीच चीनी राष्ट्रगान बिल पास

हॉन्ग कॉन्ग: विरोध के बीच चीनी राष्ट्रगान बिल पास
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

हॉन्ग कॉन्ग
हॉन्ग कॉन्ग में गुरुवार को भारी विरोध के बावजूद चीन के विवादास्पद राष्ट्रगान विधेयक को मंजूरी दे दी गई। इस कानून के तहत अब हॉन्ग कॉन्ग में चीनी राष्ट्रगान का अपमान करना गैरकानूनी होगा। इस अपराध में शामिल लोगों को तीन साल की जेल और जुर्माना भरना पड़ेगा। वहीं, हॉन्ग कॉन्ग में लोगों ने भारी संख्या में आज भी चीन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।

लोकतंत्र समर्थकों को किया गया बाहर
संसद में लोकतंत्र समर्थक विपक्षी सदस्यों ने इस विधेयक को लेकर हो रहे मतदान को बाधित करने की कोशिश की। लेकिन, सुरक्षाबलों ने उनको संसद की कार्रवाई से बाहर निकाल दिया। साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के अनुसार, इस बिल के समर्थन में 41 और विरोध में एक वोट पड़ा। लोकतंत्र समर्थकों ने इसे अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और स्वायत्तता का उल्लंघन बताया।

राष्ट्रगान का अपमान करने पर सजा
चीन समर्थक सांसदों ने कहा कि हॉन्ग कॉन्ग के नागरिकों को राष्ट्रगान के प्रति उचित सम्मान दिखाने के लिए यह कानून आवश्यक था। जानबूझकर चीनी राष्ट्रगान मार्च ऑफ द वॉलंटियर्स का अपमान करने का दोषी पाये जाने वाले लोगों को तीन साल तक की जेल और 50,000 हांगकांग डॉलर (6,450 अमेरिकी डॉलर) के जुर्माने का सामना करना पड़ सकता है।

1997 से चीन के कब्जे में है हॉन्ग-कॉन्ग
पेइचिंग हॉन्ग-कॉन्ग की राजनीतिक उठापटक को अपने हाथ में लेने की कोशिश कर रहा है। बता दें कि हॉन्ग-कॉन्ग ब्रिटिश शासन से चीन के हाथ 1997 में ‘एक देश, दो व्यवस्था’ के तहत आया और उसे खुद के भी कुछ अधिकार मिले हैं। इसमें अलग न्यायपालिका और नागरिकों के लिए आजादी के अधिकार शामिल हैं। यह व्यवस्था 2047 तक के लिए है।

हॉन्ग कॉन्ग में अपना ऑफिस खोलेंगी चीनी सुरक्षा एजेंसियां
हॉन्ग कॉन्ग स्थित अखबार साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट ने सूत्रों के हवाले से बताया कि चीन के नए राष्ट्रीय सुरक्षा कानून को हॉन्ग कॉन्ग की कानून व्यवस्था में शामिल किया जाएगा। इस कानून में मुकदमे का सामना करने के लिए आरोपियों को सीमा पार कर चीनी मुख्य भूभाग नहीं भेजा जाएगा। इस नए कानून से चीन की सुरक्षा एजेंसियों को पहली बार हॉन्ग कॉन्ग में अपने प्रतिष्ठान खोलने की अनुमति मिल जाएगी।

हॉन्ग कॉन्ग में कानून लागू करने का चीन को अधिकार नहीं
बहरहाल हॉन्ग कॉन्ग बार एसोसिएशन ने कहा कि चीन का प्रस्तावित नया सुरक्षा कानून अदालतों में दिक्कतों में फंस सकता है क्योंकि बीजिंग के पास अपने राष्ट्रीय सुरक्षा कानून को पूर्व ब्रिटिश कॉलोनी के लिए लागू करने का कोई कानूनी अधिकार नहीं है। इस कानून को लेकर हॉन्ग कॉन्ग में जबरदस्त विरोध हो रहा है। रविवार को हजारों लोगों ने इसके खिलाफ प्रदर्शनों में भाग लिया।

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

WatchNews 24x7

Leave a Reply

Your email address will not be published.