मुख्यमंत्री श्री बघेल का रायपुर सराफा एसोसिएशन ने जताया आभार

मुख्यमंत्री श्री बघेल का रायपुर सराफा एसोसिएशन ने जताया आभार
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

रायपुर : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से आज यहां राजधानी स्थित उनके निवास कार्यालय में श्री हरख मालू के नेतृत्व में रायपुर सराफा एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने सौजन्य मुलाकात की। एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा रायपुर नगर में एवं संपूर्ण छत्तीसगढ़ में लॉकडाउन के दौरान अब सप्ताह के 6 दिन व्यवसाय खोलने का निर्णय लिए जाने पर उनका आभार जताया। प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को बताया कि इस फैसले से व्यापार जगत में खुशी की लहर है और अपने व्यवसाय के संचालन के लिए आसानी हो गई है। वर्तमान में लॉकडाउन के दौरान इस मुश्किल घड़ी में व्यापार जगत के लिए यह कदम संजीवनी की तरह है। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने प्रतिनिधि मंडल से कहा कि सभी व्यवसायी द्वारा मास्क आदि सुरक्षा उपकरणों का उपयोग तथा फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए ही व्यापार का संचालन किया जाए। इस अवसर पर श्री कैलाश सोनी और श्री अनिल कुचेरिया सहित रायपुर सराफा एसोसिएशन के अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

watchm7j

Leave a Reply

Your email address will not be published.