छत्तीसगढ़ असंगठित कामगार कांग्रेस ने मुख्यमंत्री सहायता कोष में दिया 11 हजार रुपये का अंशदान
रायपुर : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से आज यहां उनके निवास कार्यालय में टेडेसरा राजनांदगांव से आये छत्तीसगढ़ असंगठित कामगार कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने सौजन्य मुलाकात कर उन्हें मुख्यमंत्री सहायता कोष के लिए 11 हजार रुपए का चेक सौंपा। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कोरोना महामारी की इस घड़ी में छत्तीसगढ़ असंगठित कामगार कांग्रेस के इस सहयोग की सराहना की। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ असंगठित कामगार कांग्रेस की प्रदेश संयोजक श्रीमती संगीता गजभिये सहित श्री नीतीश कश्यप और श्री हेमन्त साहू उपस्थित थे।