भारत से आने वाले बढ़ा रहे कोरोना: नेपाल PM

भारत से आने वाले बढ़ा रहे कोरोना: नेपाल PM
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

काठमांडू
भारत के साथ सीमा विवाद को लेकर उलझे नेपाल ने अब कोरोना वायरस को लेकर भी भारत पर ही लगातार निशाना साधना शुरू कर दिया है। नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओला ने सोमवार को दोबारा कहा है कि देश के लिए भारत से आने वाले कोरोना वायरस के मामले ज्यादा खतरनाक हैं। इससे पहले भी ओली ने ऐसा कहा कि था नेपाल को इतना खतरा इटली और चीन से आने वाले कोरोना मामलों से नहीं है, जितना भारत से आने वाले लोगों से। बता दें कि नेपाल में सोमवार को कोरोना वायरस के 72 नए मामले सामने आए जिससे देश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 675 हो गई।

बिना चेकिंग के आ रहे लोग
कोरोना वायरस के हालात को लेकर देश को संबोधित करते नेपाल की पीएम केपी शर्मा ने सोमवार को कहा है कि नेपाल में दक्षिण एशिया के दूसरे देशों की तुलना में मृत्युदर काफी कम है। उन्होंने आगे आरोप लगाया है कि भारत से अवैध तरीके से लोग नेपाल में दाखिल हो रहे हैं। ओली ने कहा कि बिना सही से चेकिंग के नेपाल में दाखिल होने की वजह से कोरोना और ज्यादा फैल रहा है।

नेपाली मंत्री की भारतीय सेना प्रमुख के बयान पर आपत्ति
इससे पहले एक नेपाली अखबार को दिए गए इंटरव्यू में रक्षा मंत्री ईश्वर पोखरेल ने कहा था कि भारतीय सेना प्रमुख ने नेपाली गोरखा जवानों की भावनाओं को आहत किया है। सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने संकेत देते हुए कहा था कि नेपाल के लिपुलेख मुद्दा उठाने के पीछे कोई विदेशी ताकत हो सकती है। जनरल नरवणे ने कहा था, ‘मुझे नहीं पता कि असल में वे किस लिए गुस्‍सा कर रहे हैं। पहले तो कभी प्रॉब्‍लम नहीं हुई, किसी और के इशारे पर ये मुद्दे उठा रहे हों, यह एक संभावना है।’

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

WatchNews 24x7

Leave a Reply

Your email address will not be published.