पाक में कोरोना मरीजों की तादाद 54 हजार के पार

पाक में कोरोना मरीजों की तादाद 54 हजार के पार
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

इस्लामाबाद
में सरकारी तंत्र के ठप पड़ जाने के कारण के मामलों में तेजी देखी जा रही है। यहां संक्रमितों की कुल संख्या 54601 हो गई है, वहीं अबतक कुल 1133 लोगों ने संक्रमण के कारण दम तोड़ दिया है। पिछले 24 घंटे में ही पाकिस्तान में कोरोना से 36 लोगों की मौत हुई है।

पाक के कौन से प्रांत में कितने मरीज
पाकिस्तानी स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, अब तक सिंध में 21,645 मामले, पंजाब में 19,557, खैबर-पख्तूनख्वा में 7,685, बलूचिस्तान में 3,306, इस्लामाबाद में 1,592, गिलगित-बाल्तिस्तान में 619 और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 197 मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि कुल 17,198 मरीज अब तक स्वस्थ हो चुके हैं और अब तक कुल 4,73,607 लोगों की जांच की गई हैं।

ईद पर सरकार ने जारी किए निर्देश
पाक सरकार ने ईद की नमाज अदा करते समय सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करने के लिए सख्त निर्देश भी दिए हैं और लोगों से रिश्तेदारों के यहां और समारोहों में जाने से बचने के लिए कहा है। सामाजिक दूरी और अन्य एहतियाती उपायों का सख्ती से पालन करते हुए सभी प्रमुख शहरों और कस्बों में खुले स्थानों, मस्जिदों और ईदगाहों में ईद की नमाज पढ़ी गई।

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

WatchNews 24x7

Leave a Reply

Your email address will not be published.