ऑस्ट्रेलिया: दशक का सबसे भयानक तूफान
ऑस्ट्रेलिया में Cyclone Mangga का असर जमीन पर दिखने लगा है। इसके कारण तेज हवाओं के साथ भारी बारिश कई इलाकों में हुई है। सबसे ज्यादा प्रभावित पश्चिम ऑस्ट्रेलिया में रविवार को करीब 50,000 इकाइयों की बिजली चली गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक यहां लैंडफॉल से पहले कम से कम 100 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं। सोमवार को तूफान के और तीव्र होने के साथ ही हालात और गंभीर होने की आशंका है। पश्चिम ऑस्ट्रेलिया के फायर ऐंड इमर्जेंसी डिपार्टमेंट के ऐक्टिंग असिस्टेंट कमिश्नर जॉन ब्रूमहॉल के मुताबिक इतना भयानक तूफान ‘दस साल में एक बार आता है।’
जॉन ने बताया है कि आमतौर पर वहां तूफान दक्षिणपश्चिम से आते हैं और यह उत्तरपश्चिम से आया है। इसलिए इमारतों, छतों और हल्की चीजों पर इसका ज्यादा असर होगा। लोगों से उनकी संपत्ति की सुरक्षा सुनिश्चित करने को कहा गया है। साथ ही ज्यादा से ज्यादा चीजों को बांधकर रखने को कहा गया है। मौसम विभाग के अधिकारी जेम्स ऐश्ली के मुताबिक मौसम की स्थिति जटिल है और बदलती जा रही है। हिंद महासागर में उठा Cyclone Mangga ठंडे माहौल से जा मिला है।
पर्थ के मेट्रोपॉलिटन इलाके में 37,000 घरों और बिजनस की बिजली तूफान के बाद चली गई। एक पावर कंपनी ने बताया कि घरों को रात में बिना बिजली के रहना पड़ सकता है क्योंकि अभी मरम्मत करना खतरनाक होगा। पर्थ में हालात सोमवार सुबह तक खराब हो सकते हैं और दोपहर से पहले राहत की उम्मीद नहीं है। यहां दक्षिणपश्चिम इलाके पर सबसे ज्यादा असर रहने वाला है। पर्थ में कई इमारतों, घरों, दीवारों और बिजली के उपकरणों को नुकसान की खबर है।
Severe Weather Warning continues for western parts of #WA: https://t.co/t0qupXMm6A. Cape Naturaliste & Gooseberry H… https://t.co/Y6IlfFL6w3
— Bureau of Meteorology, Western Australia (@BOM_WA) 1590322563000