अहमदाबाद और कटरा स्पेशल श्रमिक टेन से 1330 श्रमिक सकुशल पहुंचे चांपा

अहमदाबाद और कटरा स्पेशल श्रमिक टेन से 1330 श्रमिक सकुशल पहुंचे चांपा
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

रायपुर : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के पहल और निर्देशन में लॉकडाउन के कारण देश के विभिन्न राज्यों में फंसे छत्तीसगढ़ के श्रमिकों और अन्य लोगों को स्पेशल टेªन से लगातार वापस लाया जा रहा है। इसी कड़ी में कटरा और अहमदाबाद से पहुंची टेªन में कुल एक हजार 330 श्रमिक यात्री जांजगीर-चांपा जिले के चांपा स्टेशन पहुंचे। अहमदाबाद से आई टेªन में कुल 308 यात्रियों में जांजगीर-चांपा जिले के 307 व रायगढ़ जिले का एक श्रमिक शामिल है। इसी प्रकार कटरा से शनिवार को सुबह पहुंची टेªन में एक हजार 11 श्रमिक चांपा पहुंचे। इनमें 918 श्रमिक जांजगीर-चांपा जिले के, 88 रायगढ़ जिले के, एक बलौदाबाजार से तथा शेष चार अन्य राज्यों से संबंधित है।

स्टेशन पर जिला प्रशासन के उपस्थित अधिकारियों-कर्मचारियों ने ताली बजाकर श्रमिकों का मनोबल बढ़ाया। टेªन के चांपा स्टेशन आने से पूर्व प्लेटफार्म को सैनेटाईज किया गया। श्रमिकों के प्लेटफार्म पर उतरते ही स्वच्छता और सोशल डिस्टेसिंग का विशेष ध्यान रखते हुए उन्हें और उनके सामानों को भी सैनेटाइज किया गया । इसके बाद उन्हें विकासखण्डवार बनाए गए स्वास्थ्य विभाग के स्टॉल पर स्वास्थ्य परीक्षण के लिए भेजा गया। स्वास्थ्य परीक्षण के बाद उन्हें भोजन का पैकेट प्रदान किया गया तथा उन्हें समझाया गया कि वे 14 दिन क्वारेंटाईन में रहें तथा कोरोना संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम के लिए सभी निर्देशों का पालन करें। इसके पश्चात विशेष बसों द्वारा उन्हें संबंधित विकासखण्ड के लिए बस में बैठाया गया और उन्हें उनके गृहग्राम के नजदीक के क्वारेंटाईन सेंटर भेजा गया। श्रमिकांे ने इस सहयोग के लिए राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया।

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

watchm7j

Leave a Reply

Your email address will not be published.