देहरादून से छत्तीसगढ़ के 1126 श्रमिकों को लेकर आज आएगी स्पेशल ट्रेन
रायपुर: मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की पहल और निर्देशन में लॉकडाउन के कारण देश के विभिन्न राज्यों में फंसे छत्तीसगढ़ के श्रमिकों को स्पेशल ट्रेनों से वापस लाने का सिलसिला लगातार जारी है। इसी कड़ी में उत्तराखण्ड, चंडीगढ़ और हिमाचल प्रदेश में फंसे छत्तीसगढ़ के 1126 श्रमिकों को लेकर स्पेशल ट्रेन देहरादून से आज 22 मई को उत्तराखण्ड के देहरादून से रवाना हो गई है। यह ट्रेन 23 मई को बिलासपुर, भाटापारा होते हुए शाम छह बजे रायपुर पहुंचेगी। बिलासपुर, बलौदाबाजार और रायपुर जिला प्रशासन द्वारा श्रमिकों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। ट्रेन से उतरते ही श्रमिकों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा।