10 साल बाद ऐस्ट्रोनॉट्स संग NASA की उड़ान

10 साल बाद ऐस्ट्रोनॉट्स संग NASA की उड़ान
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

केप केनवरल
के लिए से अपनी ऐतिहासिक अंतरिक्ष उड़ान से ठीक एक हफ्ते पहले दो अंतरिक्षयात्री बुधवार को केनेडी स्पेस सेंटर पहुंच गए। यह पिछले नौ साल के बाद अंतरिक्ष यात्रियों के साथ होने वाली पहली अंतरिक्ष उड़ान है जो अमेरिका की धरती से लॉन्च होगी। साथ ही, यह पहली बार है कि सरकार की जगह कोई निजी कंपनी अंतरिक्षयात्रियों को अंतरिक्ष में भेजेगी। नासा के टेस्ट पायलट डग हर्ली और बॉब बेन्कन इंटरनैशनल स्पेस स्टेशन के लिए कार्गो समेत उड़ान भरेंगे।

एक हफ्ते में लॉन्च
हर्ली ने पत्रकारों से कहा, ‘यह नासा और अंतरिक्ष कार्यक्रम के लिए अद्भुत समय है, एक बार फिर फ्लोरिडा से अमेरिकी चालक दल के सदस्यों को भेज रहे हैं और उम्मीद है कि यह अब से करीब एक हफ्ते में होगा।’ बेन्कन ने कहा, ‘हम इसे एक अवसर के तौर पर देखते हैं लेकिन साथ ही यह अमेरिकी लोगों, SpaceX की टीम और नासा के सभी लोगों के लिए हमारी जिम्मेदारी है।’ दोनों को की कंपनी SpaceX के Falcon 9 रॉकेट से अगले बुधवार को अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन (ISS) के लिए उड़ान भरनी है।

के ह्यूमन स्पेस फ्लाइट हेड का इस्तीफा
NASA के ह्यूमन स्पेस फ्लाइट हेड डगलर लोवेरो ने इस्तीफा दे दिया। उन्होंने 6 महीने पहले ही लूनर-मिशन Artemis प्रोग्राम के लिए के लिए एजेंसी जॉइन की थी। उन्होंने कहा कि उनसे एक गलती हुई जिसके नतीजे उन्हें भुगतने होंगे। उन्होंने एक लेटर में कहा कि नेतृत्व करने वालों को कई बार रिस्क लेने होते हैं जो बाद में गलती साबित होते हैं। ISS जाने के लिए रॉकेट लॉन्च से एक हफ्ते पहले उनके इस्तीफा देने से सवाल भी उठने लगे हैं। कांग्रेसवुमन केंड्रा हॉर्न ने चिंता जताई है और इस पर जवाब मांगा है।

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

WatchNews 24x7

Leave a Reply

Your email address will not be published.