चीन में पहनना पड़ सकता है एक साल तक मास्क

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

पेइचिंग
चीन में के टॉप एक्सपर्ट ने देशवासियों को आगाह किया है कि उन्हें कम से कम एक साल तक मास्क पहनकर घूमना चाहिए। देश में कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ जारी मिशन का नेतृत्व कर रहे मेडिकल ऑफिसर जांग बोली ने इस बात पर जोर दिया कि फेस मास्क पहनना चीन में एक नियम बन जाना चाहिए, तब भी जब देश में वायरस को नियंत्रित किया जा चुका है।

सरकारी टीवी चैनल सीसीटीवी से बातचीत में जांग ने कहा, ‘मुझे लगता है कि फेस मास्क कम से कम एक साल तक नहीं हटाया जाएगा। हमें निश्चित रूप से तैयार रहने की जरूरत है।’ जांग की चेतावनी ऐसे समय में आई है जब चीन में दूसरे दौर के वायरस के संक्रमण की आशंका बढ़ गई है। देश में कोरोना के कुछ क्लस्टर्स सामने आए हैं।

दरअसल, ट्रेडिशनल चाइनीज मेडिसिन के विशेषज्ञ को एक यूथ प्रोग्राम में हिस्सा लेने के लिए टीवी ने इनवाइट किया था। जब उनसे गर्मियों में मास्क पहनने से जुड़ा सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि अच्छे भविष्य के लिए फेस मास्क नियमित रूप से पहना जाना चाहिए। जांग ने कहा, ‘इस वक्त यह ऐसा लग रहा है कि कोरोना वायरस का तापमान से बहुत ज्यादा संबंध नहीं है। आप देख सकते हैं, इंडोनेशिया और भारत जहां तापमान काफी अधिक, वहां काफी संक्रमण है।’ जांग ने कहा, ‘अगर संक्रमण को नियंत्रित कर भी लिया गया है तो मुझे लगता है कि हमें मास्क पहनने की जरूरत होगी। हमें इस आदत को अपनाना होगा।’

चीन में कोरोना वायरस के 23 नए मामले सामने आए हैं। इनमें से एक मामला वुहान का है, जो इस महामारी का पहला केंद्र था। 1.12 करोड़ की आबादी वाले इस शहर में अब बड़े पैमाने पर लोगों की जांच की जा रही है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग (एनएसची) ने कहा कि सोमवार को देश में कोरोना वायरस के लक्षण वाले छह मामले सामने आए, जबकि 17 बिना लक्षण वाले मामले सामने आए। लक्षण वाले छह पुष्ट नए मामलों में एक वुहान से है और दो जिलिन प्रांत से हैं ।

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

WatchNews 24x7

Leave a Reply

Your email address will not be published.