श्रमिक परिवारों को पहुचाने की गई बसों की व्यवस्था
रायपुर : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की पहल पर लॉकडाउन के दौरान विभिन्न राज्यों से लौटे मजदूरोें को उनके गतव्य तक पहुंचाने के लिए राज्य सरकार परिवहन साधनों की समुचित व्यवस्था कर रही है। ऐसे ही श्रमिक परिवारों को जिला प्रशासन बिलासपुर द्वारा आज उनके लिये बसों की व्यवस्था कर मध्यप्रदेश की सीमा चिल्फी घाटी तक छोड़ा गया।
खुरई, जिला-सागर, मध्यप्रदेश के प्रवासी श्रमिकों का परिवार जिसमें महिलाएं और छोटे-छोटे बच्चे सहित 24 लोग शामिल थे। ये लोग भोपाल बिलासपुर पैसेंजर से करगीरोड (कोटा) स्टेशन पर उतरे थे। स्टेशन पर उतरने के बाद वे लॉकडाउन के कारण फंस गये थे। उन्हें कुछ दिन स्टेशन के बाहर तम्बू में गुजारना पड़ा लेकिन बाद में समाजसेवियों की मदद से उन्हें कोटा के अग्रसेन भवन में रुकने की जगह दे दी गई। नगर पंचायत और अग्रसेन भवन की ओर से उन्हें भोजन सामग्री भी उपलब्ध करायी जा रही थी। लॉकडाउन के तीसरे चरण के दौरान जब दूसरे प्रदेशों में फंसे लोगों को अनुमति देने की सुविधा शुरू हुई तो उनके पास घर लौटने के लिए पैसे नहीं बचे थे। इस बात की जानकारी प्राप्त होते ही जिला प्रशासन ने शीघ्र संज्ञान लेते हुए राज्य की सीमा तक उन परिवारों को सुरक्षित छोड़ने प्रबंध किया गया।