मुख्यमंत्री को इंडसइंड बैंक ने सौंपा कोरोना सुरक्षा किट

मुख्यमंत्री को इंडसइंड बैंक ने सौंपा कोरोना सुरक्षा किट
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

रायपुर :मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से आज उनके निवास कार्यालय में इंडसइंड बैंक के रीजनल मेनेजर श्री रविलाल के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने सौजन्य मुलाकात की और कोरोना वायरस की रोकथाम और जरूरत मंदों की सहायता के लिए 4500 पीपीई किट, 5000 रैपिड टेस्टिंग किट, एक लाख मास्क और 7400 सूखे राशन के पैकेट दान करने से सम्बंधित पत्र मुख्यमंत्री को सौंपा। इस मौके पर इंडसइंड बैंक के रीजनल मैनेजर श्री रवि लाल ने मुख्यमंत्री को प्रतीक स्वरूप कोरोना सुरक्षा किट प्रदान करते हुए उन्हें अवगत कराया कि बैंक द्वारा ये सभी सुरक्षा उपकरण 19 मई तक उपलब्ध करा दिए जाएंगे।

बैंक के रीजनल मेनेजर ने बताया कि बैंक द्वारा जरूरतमंदों के लिए 7400 सूखे राशन के पैकेट वितरण हेतु कोरबा और रायगढ़ नगर निगमों को उपलब्ध कराए जाएंगे। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने इंडसइंड बैंक द्वारा इस विपत्ति की घड़ी में अपने कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व निभाने की प्रशंसा करते हुए कहा कि इन सुरक्षा उपकरणों के माध्यम से प्रदेशवासियों को कोविड-19 से सुरक्षा और उसके रोकथाम उपायों में मदद मिलेगी। इस महामारी के खिलाफ सुरक्षा ही हमारा बचाव है। इस मौके पर विधायक श्री कुलदीप जुनेजा, इंडसइंड बैंक के अधिकारी श्री प्रशांत ढाल, श्री प्रियंक पांडेय, श्री आदिल बेग आदि उपस्थित थे।

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

watchm7j

Leave a Reply

Your email address will not be published.