नेपाल: एक दिन में कोरोना के सबसे ज्यादा केस

नेपाल: एक दिन में कोरोना के सबसे ज्यादा केस
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

काठमांडू
नेपाल में मंगलवार को 57 नए केस सामने आए जो अब एक दिन के आंकड़ों में सबसे ज्यादा है। इसके साथ ही देश में कोरोना पॉजिटिव मामले 191 पहुंच गए हैं। नेपाल के स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी है। नेपाल में लॉकडाउन 50 दिन से लागू है। नेपाल उन देशों में से एक है जहां कोरोना की वजह से एक भी मौत नहीं हुई है।

मंत्रालय की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि इन्फेक्ट हुए लोगों में से 8 कपिलवस्तु, 9 रूपनदेही, 39 पारसा और एक बारा से है। अभी तक सामने आए कुल मामलों में से 33 को इलाज के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है और 158 ऐक्टिव मरीजों का इलाज देश के अलग-अलग शहरों मे चल रहा है। कोरोना की वजह से देश में एक भी जान नहीं गई है।

इससे पहले सोमवार को नेपाल सरकार ने जानकारी दी थी कि 24 नए मामले सामने आए हैं जिनमें से 8 भारत से वापस गए थे। वहीं, नई दिल्ली में मार्च में आयोजित तबलीगी जमात से लौटे लोगों में भी कोरोना वायरस इन्फेक्शन पाया गया था। वहीं, मुंबई से लौटे कम से कम 8 लोग भी कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं।

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

WatchNews 24x7

Leave a Reply

Your email address will not be published.