अबूधाबी: भागे कोरोना, होगी ऑनलाइन प्रार्थना
दुबईअबूधाबी का बीएपीएस हिंदू मंदिर कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में लोगों को एकजुट करने के लिए 14 मई को आहूत ‘‘मानवता के लिए प्रार्थना सभा’’ में हिस्सा लेगा। इसमें प्रवासी भारतीयों की विभिन्न समुदायों की भक्ति गीत, एक वीडियो प्रस्तुति, जप और ध्यान समेत कई प्रार्थनाएं की जाएंगी। इच्छुक लोग ‘प्रेयर्स डॉट मंदिर डॉट एई’ पर लॉग इन कर प्रार्थना में शामिल हो सकते हैं। मंदिर के प्रमुख ब्रह्मविहारी स्वामीजी ने कहा, ‘हम हायर कमेटी ऑन ह्यूमन फ्रटरनिटी (एचसीएचएफ) द्वारा आयोजित प्रार्थना सभा में शामिल होने को लेकर सम्मानित महसूस कर रहे हैं। यह प्रेरित करने वाला कार्य है जो कि सर्वशक्तिमान की प्रार्थना के लिए लोगों को एकजुट करेगा जिसकी दया, मार्गदर्शन और सुरक्षा की इस समय हम सभी को जरूरत है।’ धार्मिक नेताओं और विद्वानों का एक स्वतंत्र निकाय एचसीएचएफ, अबू धाबी के प्रिंस एच एच शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान के संरक्षण में संचालित है। मानव बिरादरी से जुड़े एक दस्तावेज पर पोप फ्रांसिस और अल-अजहर के शाही इमाम शेख अहमद अल-तैयब ने भी हस्ताक्षर किए हैं। सभा गुरुवार रात नौ बजे शुरू होगी।