जहां से फैला कोरोना अब वहां केवल एक केस

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

पेइचिंग
का गढ़ रहे चीन में कोविड-19 से संक्रमण का बस एक नया मामला सामने आया है। कोरोना वायरस सबसे पहले पिछले साल दिसंबर में चीन के वुहान शहर में उभरा था। चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने शनिवार को बताया कि मृतक संख्या 4,633 ही बनी हुई है और कोविड-19 से किसी के मरने का नया मामला सामने नहीं आया है।

आयोग ने बताया कि शुक्रवार तक चीनी मुख्यभूमि में कुल 82,875 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी थी। इनमें से करीब 77,685 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। इसने कहा कि शुक्रवार को कोरोना वायरस का एक नया मामला सामने आया जो विदेश से ही यह संक्रमण लेकर आया था। घरेलू स्तर पर संक्रमण का कोई नया मामला सामने नहीं आया है।

चीन में विदेशों से कोरोना वायरस से संक्रमित होकर आए लोगों की कुल संख्या 1,671 है जिसमें से सात की स्थिति नाजुक बनी हुई है। स्थानीय स्वास्थ्य आयोग ने शनिवार को कहा कि हुबेई प्रांत और वायरस से सर्वाधिक प्रभावित उसकी राजधानी वुहान में चार अप्रैल के बाद से लगातार 28 दिन तक कोरोना वायरस का कोई नया मामला सामने नहीं आया है।

कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्‍या 2,39,777 पहुंची
हुबेई ने अपनी कोविड-19 आपदा प्रतिक्रिया का स्तर भी शनिवार को उच्चतम से घटा कर दूसरे सबसे बड़े स्तर पर कर दिया। हुबेई के वायस-गवर्नर यांग युनयान ने मीडिया से कहा कि आपदा स्तर को घटाना कोरोना वायरस के खिलाफ हुबेई के बचाव एवं नियंत्रण में हासिल बड़ी कामयाबी को दिखाता है। इस बीच, शुक्रवार को 20 ऐसे मामले भी सामने आए जिनमें लक्षण नहीं थे जिसके बाद ऐसे मरीजों की संख्या 989 हो गई है।

इस बीच पूरी दुनिया में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्‍या 2,39,777 पहुंच गई है। कोरोना वायरस से 34,14,027 संक्रमित हैं और अब तक 10,86,883 लोग इस महामारी से ठीक हो गए हैं। कोरोना वायरस के सबसे बड़े गढ़ अमेरिका में 65,776 लोग मारे गए हैं। इसके बाद इटली में 28 हजार, ब्रिटेन में 27 हजार, फ्रांस और स्‍पेन में 24 हजार लोगों की कोरोना की चपेट में आने से मौत हो गई है।

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

WatchNews 24x7

Leave a Reply

Your email address will not be published.