मध्यान्ह भोजन के लिए बिलासपुर जिले में 1.97 लाख छात्र-छात्राओं को सूखा खाद्यान्न वितरित

मध्यान्ह भोजन के लिए बिलासपुर जिले में 1.97 लाख छात्र-छात्राओं को सूखा खाद्यान्न वितरित
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

रायपुर : कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षा के लिए प्रदेश की शालाओं में अवकाश घोषित किया गया है। इस दौरान छात्र-छात्राओं को मध्यान्ह भोजन के लिए छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा सूखा खाद्यान्न (चावल व दाल) उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया है। राज्य शासन के निर्देशों के अनुरूप जिलों में छात्रों को सूखा खाद्यान्न प्रदान किया जा रहा है। इसी के तहत बिलासपुर जिले के एक हजार 690 शालाओं के एक लाख 97 हजार 402 छात्र-छात्राओं को सूखा खाद्यान्न का वितरण निर्धारित मात्रा में किया गया है। इनमें प्राथमिक शालाओं के एक लाख 22 हजार 566 एवं माध्यमिक शालाओं के 74 हजार 836 छात्र-छात्राएं शामिल हैं। खाद्यान्न वितरण के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा है।

जिला शिक्षा अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के बिल्हा विकासखंड के 325 प्राथमिक, 185 माध्यमिक शालाओं के 43 हजार 753 एवं माध्यमिक शालाओं के 28 हजार 235 छात्र-छात्राओं को मध्यान्ह भोजन का चावल-दाल निर्धारित मात्रा में वितरण किया गया है। इसी प्रकार कोटा विकासखंड के 320 प्राथमिक शालाओं के 20 हजार 850 एवं 117 माध्यमिक शालाओं के 12 हजार 190, मस्तूरी के 243 प्राथमिक शालाओं के 32 हजार 973 एवं 121 माध्यमिक शालाओं के 18 हजार 296 तथा तखतपुर विकासखंड के 254 प्राथमिक शालाओं के 24 हजार 990 एवं 118 माध्यमिक शालाओं के 16 हजार 115 छात्र-छात्राओं के मध्यान्ह भोजन के लिए सूखा राशन वितरण किया गया है।

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

watchm7j

Leave a Reply

Your email address will not be published.