अमेरिका ने लगाई यूरोपीय देशों की यात्रा पर रोक

अमेरिका ने लगाई यूरोपीय देशों की यात्रा पर रोक
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

वाशिंगटन : अमरीका के राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने नए कोरोना वायरस के प्रसार के रोकने के उपाय के तौर पर 26 यूरोपीय देशों पर व्‍यापक यात्रा प्रतिबंधों की घोषणा की है। यह घोषणा कल से लागू हो जाएगी। यह उपाय शेंगेन के सदस्‍य देशों से यात्रा शुरू करने वाले वाले उन लोगों पर लागू होगा, जो 14 दिन तक शेंगेन क्षेत्र में रहे हैं। इसके अलावा यह घोषणा यूरोप से आने वाले सामान पर भी लागू होगी। शेंगेन 26 यूरोपीय देशों का समूह है जिसके अन्‍तर्गत एक देश से दूसरे देश में जाने के लिए पासपोर्ट या वीजा की जरूरत नहीं होती है।

राष्‍ट्र के नाम सम्‍बोधन में राष्‍ट्रपति ट्रंप ने कहा कि इन उपायों से अमरीकी नागरिकों को कोरोना वायरस से बचाने में मदद मिलेगी। यात्रा प्रतिबंध को सही बताते हुए राष्‍ट्रपति ट्रंप ने आरोप लगाया कि यूरोपीय संघ ऐहतियाती कार्रवाई करने में विफल रहा है। इस बीच यूरोपीय संघ ने अमरीका की इस कार्रवाई की आलोचना की है और इसे एकतरफा बताया है।

अमरीका में अब तक कोरोना वायरस से एक हजार एक सौ पैंतीस मामलों की पुष्टि हुई और 38 लोगों की जान गई है।

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

watchm7j

Leave a Reply

Your email address will not be published.