राज्य सरकार ने निजी न्यूज चैनल के खिलाफ न्यूज ब्रॉडकास्टर एसोसिएशन में दर्ज कराई कड़ी आपत्ति

राज्य सरकार ने निजी न्यूज चैनल के खिलाफ न्यूज ब्रॉडकास्टर एसोसिएशन में दर्ज कराई कड़ी आपत्ति
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

रायपुर :छत्तीसगढ़ में आयकर के छापे से संबंधित भ्रामक और निराधार खबरें प्रसारित करने पर एक निजी न्यूज चैनल के खिलाफ राज्य सरकार ने न्यूज ब्रॉडकास्टर एसोसिएशन में आज शिकायत दर्ज कराई है। इसके साथ ही मांग की है कि समाचार चैनल अपनी भ्रामक खबरों के खंडन के साथ ही राज्य सरकार की छवि धूमिल करने पर खेद प्रकट करे।
आयकर छापे से संबंधित समाचार रिपोर्ट में न्यूज चैनल ने अधिकारियों और मुख्यमंत्री सचिवालय की भूमिका पर कई झूठे आरोप लगाए। जबकि आयकर विभाग ने 2 मार्च को जारी अपने बयान में इन आरोपों के बारे कुछ भी उल्लेख नहीं किया है। न्यूज चैनल ने छत्तीसगढ़ सरकार और सरकारी अधिकारियों की प्रतिष्ठा को धूमिल करने के लिए जानबूझकर कर फर्जी खबरें प्रसारित की। विषय को पूरी तरह तोड़ मरोड़कर कर प्रस्तुत किया गया। इससे साबित होता है कि समाचार चैनल द्वारा छत्तीसगढ़ सरकार की भ्रष्टाचार मुक्त छवि को खराब करने की कोशिश की गई है। जिस पर राज्य सरकार ने कड़ी आपत्ति जताते हुए इसकी शिकायत न्यूज ब्रॉडकास्टर एसोसिएशन से की है। साथ ही चैनल के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

watchm7j

Leave a Reply

Your email address will not be published.