मैनपाट महोत्सव 2020 : पंचायत मंत्री टीएस सिंहदेव और खाद्य मंत्री अमरजी भगत ने मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुति का लिया आनंद

मैनपाट महोत्सव 2020 : पंचायत मंत्री टीएस सिंहदेव और खाद्य मंत्री अमरजी भगत ने मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुति का लिया आनंद
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

अम्बिकापुर : मैनपाट महोत्सव के अंतिम दिन आज सांस्कृतिक कार्यक्रम में देश एवं प्रदेश के ख्यातिलब्ध कलाकारों द्वारा मनोहारी प्रस्तुतियां दी गई । प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री और खाद्य एवं संस्कृति मंत्री श्री अमरजीत भगत ने जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियों का देर तक आनंद लिया। इस दौरान उन्होंने कलाकारों को प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किया। बाल कलाकार प्रियांशु मिश्रा के द्वारा फितुर जब से चढ़ गया रे तथा संदेशे आते हैं गाना गाया। मंत्री द्वय बाल कलाकार की हुनर की सराहना करते हुए शाबाशी एवं प्रशस्ति प्रत्र प्रदान किया।

मैनपाट महोत्सव के अंतिम दिवस आज इंदिरा कला संगीत विद्यालय खैरागढ़ से आमंत्रित श्री देवेन्द्र एवं साथी के द्वारा भरत नाट्यम, विवेकानंद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अम्बिकापुर डांडिया लोकनृत्य, श्री दीपक भजपूरे एवं आरजी ग्रुप की प्रस्तुति इसके साथ ही भोजपुरी गायक आलोक कुमार, देव उपाध्याय एवं साथ ही खैरागढ़, सूरज आर्या कोरबा, एफआरजी ग्रुप, साधना खाखा, करण तिरोले, फ्रेंडस आर गु्रप अम्बिकापुर, स्कूली दल क्रमांक 3 सीतापुर, अम्बिका मिशन अम्बिकापुर, ओपीएस स्कूल, कस्तुरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय मैनपाट, प्राथमिक शाला रगुंवापारा खण्डगाव मैनपाट, स्थानीय कलाकारों द्वारा सरस्वती वंदना, श्री कृष्णा यादव मैनपाट एवं श्री सुरेश कुमार मैनपाट के द्वारा प्रस्तुतियां दी गई। आज के सांस्कृतिक कार्यक्रम के प्रमुख आकर्षण प्रसिद्ध अभिनेता एवं गायक ‘‘गल नी कद नी’’ परमीश वर्मा तथा प्रख्यात भोजपुरी गायिका एवं डांसर अक्षरा सिंह द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी।

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

watchm7j

Leave a Reply

Your email address will not be published.