पाकिस्तान के लिए टेस्ट में मुश्किल रहा साल: मिसबाह

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

लाहौरपाकिस्तान क्रिकेट टीम के चीफ कोच को लगता है कि 2019 उनकी टीम के लिए टेस्ट फॉर्मेट में मुश्किलों से भरा रहा। इस दौरान टीम साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के सामने संघर्ष करती दिखी। कोच ने कहा कि उनका जोर टीम के प्रदर्शन में सुधार लाने पर है। इस साल पाकिस्तान रन रेट के माध्यम से इंग्लैंड में खेले गए वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल में जगह बनाने से चूक गई थी। उन्होंने बेशक अपने घर में श्रीलंका को 1-0 से टेस्ट में हराया हो लेकिन ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के हाथों उसे हार मिली थी।

इस साल हालांकि पाकिस्तान में एक दशक बाद टेस्ट क्रिकेट की वापसी हुई। रावलपिंडी में खेला गया पहला मैच ड्रॉ रहा था जबकि कराची में खेले गए दूसरे मैच में पाकिस्तान ने श्रीलंका को 263 रन से मात दी। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने मिसबाह के हवाले से लिखा, ‘पाकिस्तान ने श्रीलंका को मात दे साल 2019 का अंत अच्छा किया, लेकिन कुल मिलाकर यह हमारे लिए टेस्ट में मुश्किल साल रहा।’

पढ़ें,

कोच ने कहा, ‘सीमित ओवरों में हमने हमारे मुख्य खिलाड़ी फखर जमां, हसन अली और शादाब खान अपनी फॉर्म खो बैठे। इन्हीं के दम पर हमने 2017 में चैंपियंस ट्रोफी जीती थी। अहम समय पर इनक फॉर्म खोने के कारण हम वर्ल्ड कप और टी20 में पिछड़ गए। टी20 में हालांकि हम किसी तरह नंबर-1 बने रहने में सफल रहे, लेकिन अगर कुल मिलाकर देखा जाए तो टी20 क्रिकेट में हमारा जीत प्रतिशत गिरा है।’

पढ़ें,

पूर्व कप्तान ने कहा, ‘हमें तीनों फॉर्मेट में कई जगह सुधार करना है। टीम के पास काफी काबिलियत है और नए खिलाड़ी भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना रास्ता बना रहे हैं। निश्चित तौर पर टीम का भविष्य अच्छा है।’

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

watchm7j

Leave a Reply

Your email address will not be published.