इजरायल में कल तय होगा पीएम नेतन्याहू का भविष्य

इजरायल में कल तय होगा पीएम नेतन्याहू का भविष्य
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

यरुशलम : नेतन्याहू के राजनीतिक भविष्य तय होगा शुक्रवार को. इजरायल में प्रधानमंत्री का चुनाव शुक्रवार को होने जा रहा है. इस चुनाव में इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को अपनी ही पार्टी के भीतर चुनौती मिली है। सबसे लंबे समय तक इजरायल के प्रधानमंत्री रहने वाले नेतन्याहू 2005 से लिकुड पार्टी के अध्यक्ष पद पर काबिज हैं। इस चुनाव में उनका मुकाबला पार्टी के सांसद और पूर्व शिक्षा मंत्री गिदोन सार से है।

मतदान से पहले नेतन्याहू और सार ने बुधवार को अपने लिए वोट की अपील की। नेतन्याहू ने एक वीडियो संदेश में कहा, ‘मैं जॉर्डन वैली पर इजरायल की संप्रभुता को मान्यता दिलाने के लिए अमेरिका को राजी करूंगा। केवल मैं ही हूं, जो ऐसा कर सकता है।’ जबकि सार ने यह वादा किया कि वह वेस्ट बैंक की बस्तियों में इजरायली कानून को पूरी तरह लागू करेंगे।

इधर खबरों के अनुसार नेतन्याहू के भरी मतों से जीतने के आसार है अब देखना यह है की इजरायल की जनता चुनावो में किसी अपना नेता चुनती है.

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

watchm7j

Leave a Reply

Your email address will not be published.